img-fluid

तो फर्जी था वीर सावरकर की ऑस्कर में एंट्री का दावा? जानिए सच

September 25, 2024

मुंबई। रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) की फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर (Svatantrya vira savarakara) को लेकर हाल ही में खबर आई कि यह फिल्म ऑस्कर 2025 के लिए सब्मिट हुई है। फैंस इस खबर को सुनकर खुश हो गए थे, लेकिन वहीं कुछ लोगों ने इस पर सवाल भी उठाए। हालांकि फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (Federation of India) ने इस बात को गलत बताया है। उन्होंने यह भी कहा कि इंडिया से ऑफिश्यली सिर्फ लापता लेडीज गई है ऑस्कर के लिए।

एफएफआई करेगा स्टेटमेंट जारी
एचटी सिटी ने एफएफआई के प्रेजिडेंट रवि कोटाकारा से इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ‘उन्होंने (सावरकर फिल्म के मेकर्स) ने गलत जानकारी दे दी है। मैं जल्द ही इस बारे में स्टेटमेंट जारी करने वाला हूं। सिर्फ लापता लेडीज को ऑस्कर के लिए भेजा गया है भारत से ऑफिश्यली।’



दूसरे प्रोड्यूसर ने क्या कहा
वहीं जब आनंद पंडित से इस बारे में पूछा गया तो फिल्म के को प्रोड्यूसर थे तो उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता तब फिल्म को सब्मिट किया गया। मुझे सोमवार को इस बारे में बताया। ऑस्कर में जाना बड़ी बात है। मैं बहुत खुश हूं।’

क्या था संदीप का पोस्ट
बता दें कि स्वातंत्र्य वीर सावरकर के ऑस्कर में जाने की खबर को सोशल मीडिया पर फिल्म के प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने किया था और इसमें उन्होंने अंकिता लोखंडे को भी टैग किया था क्योंकि रणदीप के साथ फिल्म में अंकिता का लीड रोल था। वहीं रणदीप जो ना सिर्फ इस फिल्म के एक्टर थे बल्कि डायरेक्टर भी उन्होंने इस पर कोई पोस्ट नहीं किया था। रणदीप से जब इस बारे में पूछने की कोशिश की एचटी सिटी ने तो एक्टर जवाब देने के लिए अवेलेबल नहीं हो पाए।
फिल्म की बात करें तो स्वातंत्र्य वीर सावरकर को बनाने के लिए रणदीप ने काफी मुश्किलों का सामना किया था। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी कई प्रॉपर्टी बेचकर फिल्म बनाई थी। यह बतौर डायरेक्टर रणदीप की पहली फिल्म थी।

Share:

बिना कपड़ों के ‘करंट वाली कुर्सी’ पर बैठाया, पिटाई कर बच्चे को लगाने लगी झटके, टीचर की हैवानियत

Wed Sep 25 , 2024
अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक टीचर की हैवानियत की खबर आई है. यहां यूकेजी में पढ़ने वाला बच्चा अपना स्कूल बैग लाना भूल गया तो टीचर ने उसकी बुरी तरह पिटाई की. यही नहीं, करंट वाली कुर्सी पर बैठाकर झटके देने लगी. स्कूल के बाद घर पहुंचने पर बच्चे ने अपनी मां को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved