• img-fluid

    इतने मोबाइल जब्त हुए कि आयशर में ले जाना पड़ा

  • September 26, 2020


    – महिला पुलिसकर्मी के घर चोरी के मोबाइल का गोदाम
    – देवास के कंजर गिरोह ने चलते ट्राले पर कटिंग कर चुराए थे, तेलंगाना पुलिस ने मारा छापा
    इंदौर। शहर के एक थाने में पदस्थ महिला पुलिसकर्मी के घर चोरी के मोबाइल का गोदाम मिला है। कल तेलंगाना पुलिस का एक दल महिला पुलिसकर्मी के घर छापा मारने आया था। हालांकि महिला पुलिसकर्मी की ओर से कहा जा रहा है कि चोरी के मोबाइल जहां से जब्त हुए वह हिस्सा किराए पर दिया है। किराएदार ने गुमराह करते हुए गोदाम किराए से लिया। उसने खुद को कपड़ा कारोबारी बताते हुए गोदाम किराए से लिया था।
    सूत्रों के हवाले से खबर है कि कल रात को आंध्रप्रदेश के गुंटूर जिले की पुलिस के एक दल ने इमली बाजार स्थित भोई मोहल्ला में रहने वाली एमजी रोड थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी सरिता जैन के घर नीचे वाले हिस्से में छापा मारा। बताया जा रहा है कि छापे में पुलिस को चोरी के साढ़े तीन करोड़ रुपए के 1500 मोबाइल मिले। मोबाइल को पुलिस आयशर वाहन में भरकर ले गई। बताया जा रहा है कि जैन परिवार ने किसी रशीद निवासी बड़वाली चौकी को गोदाम किराए से दिया था। गोदाम जहां पुलिसकर्मी का परिवार रहता है उसके नीचे वाले भाग में स्थित है। रशीद ने तीन माह पहले किराए से उक्त गोदाम लिया था। मौके पर पुलिसकर्मी के परिवार की ओर से बताया गया कि उनके पास रशीद को किराए से दिए गोदाम का रेंट एग्रीमेंट भी है।


    ऐसे पहुंची तेलंगाना पुलिस इंदौर….
    बताया जा रहा है कि आंध्रप्रदेश के गुंटूर जिला स्थित बायपास पर बीते महीनों एक गिरोह ने चलते कंटेनर से मोबाइल उड़ाए थे। पुलिस ने इस वारदात में सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो पता चला कि चोर एक पिकअप वाहन में मोबाइलों को भरकर ले गए हैं। चोर मप्र की ओर गए। पुलिस टोल नाकों पर कैमरों को चैक करते हुए इंदौर, भोपाल, उज्जैन होते हुए देवास पहुंची। देवास के धानी घाटी के कंजर गिरोह के कुछ बदमाशों को पकड़ा तो साफ हुआ कि चोरी इनके गिरोह ने की थी। इसके बाद पुलिस ने चोरी के मोबाइल जब्त करने की प्रक्रिया शुरू की और सरिता जैन के घर तक पहुंची। रशीद के पकड़ाने पर पूरे मामले का खुलासा होगा।

    Share:

    488 कोरोना मरीजों के साथ सुखलिया नंबर वन

    Sat Sep 26 , 2020
    408 इलाके ऐसे ही, जहां 15 दिनों से कोई मरीज नहीं मिला जबकि पांच में ही 2 हजार से ज्यादा हो गए इन्दौर।  लगातार हॉटस्पॉट बना सुखलिया अब इंदौर जिले का ऐसा नंबर वन इलाका हो गया है जहां सबसे अधिक कोरोना मरीज मिले हैं। 488 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के साथ सुखलिया जहां नंबर वन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved