भोपाल। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर लोगों में अब-तक कम ही रुचि देखने को मिल रही है। 11 जून से शुरू नामांकन प्रक्रिया के तहत अब-तक महापौर के लिए सर्फ एक ही नामांकन दाखिल हुए हैं। वहीं पार्षद पद के लिए 212 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा है। जानकारी के अनुसार महापौर पद के लिए नगर पालिक निगम इंदौर में एक नामांकन दाखिल हुआ है। नामांकन दाखिल की अंतिम तिथि 18 जून है। 20 जून को नामांकन पत्होरों की स्क्रूटनी होगी। निकाय चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 6 जुलाई और दूसरे चरण का मतदान 13 जुलाई को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। प्रथम चरण के मतदान की मतगणना और परिणाम की घोषणा 17 जुलाई और दूसरे चरण के मतदान की मतगणना और परिणाम की घोषणा 18 जुलाई को सुबह 9 बजे से होगी।
अधिकारी-कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज
पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव के निर्वाचन कामों से जुड़े अधिकारी-कर्मचारियों को लगाई जायेगी कोविड वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी के प्रस्ताव को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री की मंजूरी मिली है। मतदान दलों और अन्य कर्मचारियों के प्रशिक्षण सत्र स्थल पर कोविड-19 प्रिकॉशन डोज लगाने के लिये विशेष सत्र लगाया जाएगा। जिन अधिकारी-कर्माचारियों की पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव में ड्यूटी है, वे ड्यूटी आदेश की जानकारी देकर प्रिकॉशन डोज लगवा सकेंगे। प्रिकॉशन डोज के लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिया जाएगा।
मतपत्र छपाई को लेकर आज बैठक
नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने तैयारियां तेज कर दी है। इसी कड़ी में चुनाव के दौरान मतपत्र मुद्रण के लिए कागज की व्यवस्था को लेकर आज बैठक होगी। बैठक में जिलों के उप जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचन अधीक्षक और नोडल अधिकारी शामिल होंगे। राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव के हर पहलू और तैयारियों पर नजर रख रहा है।
भाजपा ने नगर परिषद चुनाव प्रभारी नियुक्त किए
में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने सोमवार को नगर परिषद चुनाव को लिए प्रभारियों की नियुक्ति की है। इसमें मुरैना, भिंड, दतिया, ग्वालियर ग्रामीण, शिवपुरी, अशोकनगर, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, दमोह, पन्ना, रीवा, सतना, सीधी, शहडोल, अनुपपूर, उमरिया, जबलपुर ग्रामीण, कटनी, बालाघाट, सिवनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, बैतलू, हरदा, रायसेन, विदिशा, सीहोर, राजगढ़, इंदौर ग्रामीण, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, झाबुआ, धार, उज्जैन ग्रामीण, शाजापुर, आगर मालवा, देवास, रतलाम, मंदसौर और नीमच के प्रभारियों की लिस्ट जारी की गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved