• img-fluid

    अब तक 600 से ज्‍यादा मिसाइल दाग चुका है रूस

  • March 07, 2022


    न्‍यूयॉर्क । यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध (War between Ukraine and Russia) में पेंटागन के मुताबिक, यूक्रेन पर (On Ukraine) रूस (Russia) अब तक 600 से ज्‍यादा मिसाइल (More than 600 Missiles) दाग चुका है (Have been Fired) । अमेरिका और नाटो (America and NATO) के अन्‍य सदस्‍य देशों ने रूस के खिलाफ जंग में यूक्रेन को अब तक दिए 17000 से ज्‍यादा एंटी टैंक वेपन (More than 17000 Anti-tank Weapons to Ukraine) । न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स की रिपोर्ट में यह दावा किया है।


    यूक्रेन पर रूस अब तक 600 से ज्‍यादा मिसाइल दाग चुका है । उधर खारकीव में यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने उस ब्रिज को बम से उड़ा दिया है, जिस पर रूसी सैनिक खड़े थे। यूक्रेन ने दावा किया है कि 6 मार्च को विनीसिया में रूस ने 8 मिसाइल दागीं। इस हमले में विनीसिया का एयरपोर्ट तबाह हो गया। इसके अलावा यूक्रेन के लुशांक में भी विस्‍फोट के चलते यहां के ऑइल डिपो में आग लग गई। यूक्रेन ने क्रामर्तोस्‍क में रिहाइशी बिल्डिंग पर रूसी मिसाइल हमले का दावा किया है, जिसमें दो आम नागरिकों के मारे जाने की खबर है। यूक्रेन ने खारकीव में एक रूसी फाइटर जेट को मार गिराने का भी दावा किया है।

    न्‍यूजीलैंड ने रूस पर बेहद कड़े प्रतिबंध लगाने के लिए कमर कस ली हैं। न्‍यूजीलैंड जल्‍द ही एक विधेयक लाने जा रहा है। इनमें रूस पर प्रतिबंध के लिए कई तरह के प्रावधान किए गए हैं। न्‍यूजीलैंड की पीएम जेसिंडा अरडर्न ने कहा कि न्‍यूजीलैंड अपने देश में मौजूद रूस का सारी संपत्ति जब्‍त करेगा, साथ ही अपने देश की कंपनी और लोगों को रूस में निवेश करने से रोकेगा। न्‍यूजीलैंड सभी शिप और हवाई जहाजों को रूस के वायु और जल सीमा में जाने से भी रोकेगा। यूक्रेन ने यूएन कोर्ट से रूसी हमले रुकवाने की मांग की है। यूक्रेन ने इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में कहा कि रूस झूठ का सहारा लेकर यूक्रेन में नरसंहार कर रहा है। रूसी हमलों को तुरंत रोका जाना चाहिए। न्‍यूजीलैंड ने व्‍लादिमीर पुतिन समेत 100 महत्वपूर्ण रशियन नागरिकों पर प्रतिबंध लगा दिया है। न्‍यूजीलैंड की लिस्‍ट में रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तिन, रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु और विदेश मंत्री सर्गेई लावारोव भी हैं। रूस में यूक्रेन पर हमले के पुतिन के फैसले का विरोध बढ़ता जा रहा है। रविवार को 5000 रूसी नागरिकों को यूक्रेन पर हमले के फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने पर हिरासत में ले लिया गया।उधर, यूक्रेन पर चल रहे ताबड़तोड़ रूसी हमलों के बीच चीन का बयान आया है। ड्रैगन ने कहा कि चीन और रशिया की दोस्‍ती एकदम रॉक सॉलिड है, साथ ही चीन के विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि वह यूक्रेन और रूस के बीच चल युद्ध को रोकने के लिए सक्रिय भूमिका निभाएगा।

    लगातार बढ़ते भीषण संघर्ष के बीच भारत का यूक्रेन से अपने नागरिकों को निकालने का अभियान अंतिम चरण में पहुंच गया है। भारत यूक्रेन के संघर्षरत सुमी शहर से 700 से अधिक भारतीयों को निकालने के प्रयास में रविवार को भी जुटा रहा। हालांकि, गोलाबारी एवं हवाई हमले जारी रहने के चलते उसे सफलता नहीं मिली। वहां फंसे छात्रों को निकालने के लिए 4 बसें भेजी गई हैं। यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने कहा कि सुमी से भारतीय छात्रों की सुरक्षित निकासी में समन्वय के लिए मिशन की एक टीम पोल्तावा शहर में डेरा डाले हुए है, ताकि पोल्तावा के रास्ते पश्चिमी सीमा पहुंचा जा सके, साथ ही दूतावास ने छात्रों को सुझाव दिया है कि वह सूचना देने के बाद तत्काल रवाना होने के लिए हर समय तैयार रहें। रूसी आर्मी ने सोमवार को बड़ा ऐलान करते हुए भारतीय छात्रों के लिए दो रूट ओपन करने की बात कही है। ये दोनों रूट सुमी में भारतीय छात्रों के लिहाज से बेहद मुफिद हैं। सोमवार दोपहर को पीएम नरेंद्र मोदी रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन से फोन पर बात भी करेंगे।

    पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार सुबह करीब 11.30 बजे यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्‍की से फोन 35 मिनट तक बात की। इस दौरान पीएम मोदी सुमी में फंसे भारतीयों छात्रों को निकालने के लिए सहायता देने की बात कही, साथ ही भारतीय नागरिकों को युद्धग्रस्‍त इलाकों से निकालने के लिए मदद देने के लिए धन्‍यवाद भी किया। यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने पीएम मोदी से फोन पर हुई बातचीत के बाद कहा कि रूसी हमले के मुकाबले के बारे में भारतीय प्रधानमंत्री मोदी को सूचित किया है। युद्ध के दौरान यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों की सहायता और उच्चतम स्तर पर शांतिपूर्ण वार्ता के लिए यूक्रेन की प्रतिबद्धता की भारत ने सराहना की है।

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इंडियन आर्मी, इंडियन एयर फोर्स और इंडियन नेवी के प्रमुखों के साथ मुलाकात की है। इस दौरान उन्‍होंने रूस पर अमेरिका समेत अन्‍य पश्चिमी देशों की ओर से लगाए गए आर्थिक प्रतिबंधों के चलते भारत पर पड़ने वाले असर की समीक्षा की। भारत के जितने भी वेपन सिस्‍टम हैं उनका 50 प्रतिशत हिस्‍सा रूस से ही आता है। यूक्रेन में गोलीबारी के बीच फंसे भारतीय छात्र हरजोत सिंह अस्‍पताल में इलाज कराने के बाद पोलैंड बॉर्डर पहुंच गए हैं। उन्‍हें एंबुलेंस में पोलैंड तक लाया गया। उन्‍हें बॉर्डर पर भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने रिसीव किया और अब उन्‍हें रेजेजॉ एयरपोर्ट की तरफ ले जाया जा रहा है। हरजोत सिंह को दो गोलियां लगी थीं। अब वह खतरे से बाहर हैं।

    एक ओर भारत यूक्रेन से भारतीयों को निकालने के भरसक प्रयासों में जुटा है तो वहीं यूक्रेन और रूस के बीच भीषण जंग भी तेज होती जा रही है। सोमवार को यूक्रेन ने खारकीव में रशियन फाइटर जेट को मार गिराने का दावा किया। उधर, यूक्रेन के पड़ोसी देश पोलैंड की एजेंसी पोलिश बॉर्डर गार्ड ने दावा किया है कि युद्धग्रस्‍त से अब तक 10 लाख लोग बॉर्डर क्रॉस करके पोलैंड आ चुके हैं। रिया नोवस्ती न्‍यूज एजेंसी के मुताबिक, 50 रूसी डिप्‍लोमैट न्‍यूयॉर्क छोड़कर परिवार के साथ मॉस्‍को लौट चुके हैं।

    Share:

    केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी भारतीय छात्रों के जत्थे को लेकर पहुंचे दिल्ली

    Mon Mar 7 , 2022
    नई दिल्ली । यूक्रेन में फंसे (Stranded in Ukraine) भारतीय छात्रों के एक और जत्थे (A batch of Indian Students) को लेकर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Union Minister Hardeep Singh Puri) आज दिल्ली पहुंचे (Reached Delhi) । भारत सरकार द्वारा चलाए गए ऑपरेशन गंगा के तहत 6711 भारतीय छात्रों को हंगरी के रास्ते भारत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved