img-fluid

MP में अबतक 3.55 करोड़ से अधिक लोगों का हुआ टीकाकरण

August 11, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना संक्रमण से सुरक्षा कवच के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान (vaccination campaign) के प्रति लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है और वे टीकाकरण (vaccination) केन्द्र पहुंचकर टीके लगवा रहे हैं। प्रदेश में अब तक तीन करोड़ 55 लाख से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन (vaccination) हो चुका है।

जनसम्पर्क अधिकारी अनुराग उइके ने बताया कि मंगलवार को प्रदेश में 36 हजार 474 लोगों का टीकाकरण हुआ। इसके साथ ही मध्यप्रदेश में अब तक 3 करोड़ 55 लाख 48 हजार 721 लोगों को वैक्सीन डोज लगाये जा चुके हैं।

10 कोरोना प्रकरण आये
उन्होंने बताया कि मंगलवार को प्रदेश में 10 कोरोना पॉजिटिव प्रकरण आये। इनमें से इंदौर में 04, भोपाल में 03 और जबलपुर, राजगढ़ एवं रतलाम में 01-01 नवीन पॉजिटिव प्रकरण आया जबकि 23 रोगी स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए हैं। प्रदेश की कोरोना पॉजिटिविटी दर 0.01 प्रतिशत रही। प्रदेश में आज 69 हजार 282 कोरोना जांच की गई।

प्रदेश में अब तक कुल 1,51,44,644 लोगों के सैम्पलों की जांच की गई। इनमें से अभी तक 7 लाख 91 हजार 980 सैम्पल पाजिटिव पाए गए। इनमें से अभी तक 7 लाख 81 हजार 330 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। अब प्रदेश में सक्रिय प्रकरण मात्र 136 है, जिनका उपचार जारी है। वहीं, प्रदेश में अब तक कोरोना से 10, 514 लोगों की मृत्यु हुई है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

MP: प्रधानमंत्री Modi अनूपपुर की मास्टर कृषि सखी चंपा सिंह से करेंगे संवाद

Wed Aug 11 , 2021
भोपाल। “आत्म-निर्भर नारी शक्ति से संवाद” कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, उत्तराखण्ड, तमिलनाडु और मणिपुर की स्व-सहायता समूहों से जुड़ी आत्म-निर्भर महिलाओं (self-reliant women) से चर्चा करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार, 12 अगस्त को दोपहर 12.30 बजे अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ विकास खण्ड के ग्राम सोनियामार के कृष्णा समूह की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved