इन्दौर (Indore)। पिछले एक माह से प्रशासन और नगर निगम द्वारा बहुमंजिला इमारतों के बेसमेंट में पार्किंग की खाली जगह पर किए गए निर्माणों पर कार्रवाई का अभियान शुरू किया गया था। इसके चलते कई आफिस, गोदाम, दुकानें सील कर दी गई थीं। ऐसे 110 बेसमेंट पर अब तक कार्रवाई हुई है। पिछले तीन माह से शहर के व्यावसायिक और अन्य आवासीय इमारतों में पार्किंग की जगह बनाए गए ऑफिस, गोदाम और दुकानों के साथ-साथ कई बड़े संस्थानों को नोटिस दिए गए थे और उन्हें एक माह की मोहलत देकर वहां सुधार कार्य करने को कहा गया था। इसके लिए सार्वजनिक सूचना भी जारी की गई थी, मगर उसके बावजूद इसको लेकर कोई बदलाव नहीं किया गया तो फिर प्रशासन और नगर निगम ने कार्रवाई का अभियान शुरू कर दिया।
प्रशासन के अफसर अलग-अलग क्षेत्रों में पूरी टीम के साथ पहुंचते और हर रोज बड़ी इमारतों की र्पािर्कंग की जगह हुए कब्जों को सील करने की कार्रवाई की जाती। अधिकारियों के मुताबिक 110 से ज्यादा बेसमेंट पर अब तक कार्रवाई की गई और इनमें कई बड़े संस्थान भी हैं, जिनके गोदाम और कार्यालय की जगह बना लिए गए थे। सील की गई दुकानों और कार्यालयों को लेकर कई लोगों ने नगर निगम और प्रशासन के अधिकारियों से आवेदन देकर बदलाव की बात कही और इनमें से 15 संस्थानों ने बेसमेंट में किए गए कब्जे हटाकर वह जगह फिर से पार्किंग के लिए छोड़ दी है। अधिकाश संस्थानों के बेसमेंट में बने कार्यालय अभी सील ही हैं और उनको लेकर फिर अब तक निगम या प्रशासन के पास किसी प्रकार के कोई आवेदन नहीं आए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved