• img-fluid

    एक माह में अब तक प्रशासन और निगम ने 110 बेसमेंट पर की कार्रवाई

  • October 03, 2024

    • 15 से ज्यादा लोगों ने निर्माण हटाकर पार्किंग बनाए

    इन्दौर (Indore)। पिछले एक माह से प्रशासन और नगर निगम द्वारा बहुमंजिला इमारतों के बेसमेंट में पार्किंग की खाली जगह पर किए गए निर्माणों पर कार्रवाई का अभियान शुरू किया गया था। इसके चलते कई आफिस, गोदाम, दुकानें सील कर दी गई थीं। ऐसे 110 बेसमेंट पर अब तक कार्रवाई हुई है। पिछले तीन माह से शहर के व्यावसायिक और अन्य आवासीय इमारतों में पार्किंग की जगह बनाए गए ऑफिस, गोदाम और दुकानों के साथ-साथ कई बड़े संस्थानों को नोटिस दिए गए थे और उन्हें एक माह की मोहलत देकर वहां सुधार कार्य करने को कहा गया था। इसके लिए सार्वजनिक सूचना भी जारी की गई थी, मगर उसके बावजूद इसको लेकर कोई बदलाव नहीं किया गया तो फिर प्रशासन और नगर निगम ने कार्रवाई का अभियान शुरू कर दिया।


    प्रशासन के अफसर अलग-अलग क्षेत्रों में पूरी टीम के साथ पहुंचते और हर रोज बड़ी इमारतों की र्पािर्कंग की जगह हुए कब्जों को सील करने की कार्रवाई की जाती। अधिकारियों के मुताबिक 110 से ज्यादा बेसमेंट पर अब तक कार्रवाई की गई और इनमें कई बड़े संस्थान भी हैं, जिनके गोदाम और कार्यालय की जगह बना लिए गए थे। सील की गई दुकानों और कार्यालयों को लेकर कई लोगों ने नगर निगम और प्रशासन के अधिकारियों से आवेदन देकर बदलाव की बात कही और इनमें से 15 संस्थानों ने बेसमेंट में किए गए कब्जे हटाकर वह जगह फिर से पार्किंग के लिए छोड़ दी है। अधिकाश संस्थानों के बेसमेंट में बने कार्यालय अभी सील ही हैं और उनको लेकर फिर अब तक निगम या प्रशासन के पास किसी प्रकार के कोई आवेदन नहीं आए हैं।

    Share:

    भारत दौरे पर आए जमैका के प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक, संसद के गेट पर रोका

    Thu Oct 3 , 2024
    नई दिल्ली. भारत (India) दौरे (visit) पर आए जमैका ( Jamaican) के पीएम एंड्रयू होलनेस (PM Andrew Holness) की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. सूत्रों के मुताबिक उन्हें भारत के पार्लियामेंट (Parliament) जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा. सिक्योरिटी एजेंसियों के कंफ्यूजन की वजह से उन्हें संसद के गेट (stopped) पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved