सिडनी। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने अभी तक जितने भी खिलाड़ी देखे हैं उनमें कोहली सर्वश्रेष्ठ हैं।
लैंगर ने एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,”मैंने अपने जीवन में जितने खिलाड़ी देखें हैं उनमें कोहली सर्वश्रेष्ठ हैं। ऐसा मैं कई कारणों से कह रहा हूं। सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं वह जिस तरह की ऊर्जा और जुनून के साथ मैदान पर उतरते हैं, खेलते हैं वह शानदार है।”
उन्होंने कहा, “कोहली जिस ऊर्जा के साथ मैदान पर खेलते हैं मैं कई बार उस पर विश्वास नहीं कर पाता हूं। मेरे दिल में उनके लिए काफी सम्मान है। अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश वापस लौटने के उनके फैसले का भी मैं सम्मान करता हूं।”
बता दें कि कोहली की पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा जनवरी में बच्चे को जन्म देंगी और इस समय कोहली अपनी पत्नी के साथ ही रहना चाहते हैं इसलिए वह एडिलेड में 17 दिसंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच के बाद वापस भारत लौटेंगे। हालांकि इसके बाद वह टी-20 और एकदिनी श्रृंखला में हिस्सा लेंगे।
लैंगर ने कहा, “वह हमारी ही तरह इंसान हैं। अगर मैं अपने किसी खिलाड़ी को कोई सलाह देना चाहूंगा तो यही दूंगा कि कभी अपने बच्चे के जन्म के मौके पर अनुपस्थित नहीं रहें क्योंकि यह बेहद खूबसूरत चीज है।”
लैंगर ने कहा, “जाहिर सी बात है कि उनकी गैरमौजूदगी का असर पड़ेगा, लेकिन हम इस बात को भी जानते हैं कि भारत ने हमें पिछली बार (2018-19) में हराया था। वह बेहद शानदार टीम है। हम उनको हल्के में नहीं ले सकते, कोहली के साथ भी और उनके बिना भी।” (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved