इन्दौर। प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के तहत शहर के करीब एक दर्जन से ज्यादा स्थानों पर बड़ी मल्टियों (big multis) का निर्माण (Construction) कार्य तेजी से किया जा रहा है। इनमें कई जगह मल्टियां पूरी तरह तैयार हो गर्इं और उनमें 8 हजार लोगों को फ्लैट (flats) भी आवंटित किए जा चुके हैं, जहां परिवार रह रहे हैं। अब दिसम्बर तक 18 हजार (18 thousand) फ्लैट और विभिन्न मल्टियों में तैयार हो रहे हैं, जिनकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सबसे पहले भूरी टेकरी, बड़ा बांगड़दा और उसके आसपास के क्षेत्रों में मल्टियां बनाई गई थीं, जहां सीपी शेखर नगर, नार्थ तोड़ा, साउथ तोड़ा, मूसाखेड़ी, शिवकंठ नगर, शिवनगर से लेकर कई इलाकों के रहवासियों को फ्लैट आवंटित किए गए थे। इनमें से कई लोगों के मकान सडक़ निर्माण की जद में टूट गए थे और कुछ लोगों के मकान विभिन्न योजनाओं के चलते प्रभावित हुए थे। अब तक निगम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 8 हजार फ्लैट लोगों को आवंटित किए जा चुके हैं। इनमें कई गरीब परिवारों से अग्रिम राशि जमा कराई गई और शेष राशि पर बैंक लोन कराया गया, इनमें एक बेडरूम से लेकर दो बेडरूम तक के फ्लैट आवंटित हुए थे, वहीं निगम द्वारा करीब एक दर्जन स्थानों पर शेष बची मल्टियों के काम तेजी से शुरू कराए जा रहे हैं, इसके लिए अहमदाबाद, सूरत और वडोदरा की कई बड़ी फर्मों को इसके काम सौंपे गए हैं।
एक बेडरूम से लेकर तीन बेडरूम हाल तक के फ्लैट
अफसरों के मुताबिक प्रधानंत्री आवास योजना में अब फ्लैट लेने के लिए लोगों की रुचि बढ़ रही है और इसी के चलते कई जगह निर्माणाधीन मल्टियों में फ्लैट देखने छुट्टियों के दिन लोग परिवार सहित पहुंच रहे हैं। सबसे कम फ्लैट 7 लाख रुपये का है, जो एक बेडरूम, किचन, हाल का है। यह फ्लैट सबसे ज्यादा मध्यमवर्गीय लोगो ने लिए हैं और ऐसे फ्लैट अधिकांश योजनाओं में प्रभावित लोगो को भी आवंटित किए गए हैं। इसके साथ ही थ्री बीएचके के फ्लैट 38 लाख रुपये के हैं, जो आकर्षक होने के साथ-साथ कई सुविधायुक्त है।
इन स्थानों पर चल रहा है काम
प्रधानमंत्री आवास योजना का प्रोजेक्ट संभाल रहे प्रभारी अधिकारी डीआर लोधी के मुताबिक भूरी टेकरी, सिलिकॉन सिटी, रंगवासा, बुढ़ानिया, बड़ा बांगड़दा, कनाडिय़ा, नायता पत्थर मुंडला, देव गुराडिय़ा सहित कई स्थानों पर 8 से 10 मंजिला बिल्डिंगों का काम चल रहा है। इनमें 18 हजार अलग-अलग फ्लैट तैयार होंगे और दिसम्बर तक सारे प्रोजेक्ट तैयार होने की संभावना है। इनमें कई ऐसे स्थान भी हैं, जैसे भूरी टेकरी जहां चार से पांच यूनिट तैयार होना है, लेकिन वहां अभी दो यूनिट का काम ही पूरा हो पाया है, तीन यूनिट और बनना शेष है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved