इन्दौर। इदरीस नगर में नर्मदा लाइन के लिए खोदे गए गड््ढे में गिरकर चार वर्षीय वंश की मौत हो गई थी। इस मामले में निगम ने कल रात थाना आजाद नगर पर एलएंडटी कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आवेदन दे दिया है। आज दोपहर में अधिकारी वहां रिपोर्ट दर्ज कराने जाएंगे। एलएंडटी कंपनी को वर्ष 2018 से शहर में एक हजार किलोमीटर की सप्लाय लाइन बिछाने का ठेका दिया गया था और धीमी गति से चल रहे काम को लेकर कई बार हंगामा भी हुआ। बीते पांच सालों में 6 से ज्यादा मौतें कंपनी द्वारा खोदे गए गड््ढों में गिरने के कारण हुई है। इसके अलावा सारे झोनलों पर ड्रेनेज लाइनों के कार्य बारिश के दौरान निगम द्वारा शुरू किए गए हैं, जबकि यह काम पहले भी हो सकते थे।
आजाद नगर के समीप इदरीस नगर में पिछले दो दिनों से एलएंडटी कंपनी की टीम वहां लाइन बिछाने के साथ-साथ वाल्व लगाने के लिए गड््ढा खोदकर चेंबर बनाने में जुटी थी और इस दौरान बारश आ जाने के कारण एलएंडटी कंपनी के कर्मचारी वहां आधा-अधूरा काम छोडक़र रवाना हो गए थे और गड््ढा खुला पड़ा था। इसी दौरान क्षेत्र का बालक वंश वहां खेलते-खेलते जा पहुंचा और गड्ढे में डूबने से उसकी मौत हो गई। पहले ही दौर में इस मामले में एलएंडटी कर्मचारियों की लापरवाही साफ नजर आ रही है। रहवासियों का कहना है कि वहां आसपास के हिस्सों में खोदे गए गड््ढे के लिए बैरिकेडिंग की जा सकती थी, जो नहीं की गई। नगर निगम ने हाल ही में अधिकांश क्षेत्रों में ड्रेनेज लाइन के काम अब शुरू कराए हैं, जबकि यह काम महीनों पहले किए जा सकते थे। बारिश के दौरान अब लोगों की फजीहत हो रही है।
कृष्णपुरा छत्री, रामबाग, चंदननगर और भमोरी क्षेत्र में हो चुकी हैं मौतें
कृष्णपुरा छत्री के समीप छत्री सेे नंदलालपुरा चौराहे तक की सडक़ का निमाण किया जा रहा था और उस दौरान छत्री के समीप बड़ा सा गड््ढा खोदा गया था, जिसमें गिरकर कबूतरखाना की एक महिला की मौत हो गई थी। इस मामले को लेकर खूब हंगामा मचा था। इसके अलावा रामबाग क्षेत्र में नाला टेपिंग की लाइन का कार्य करने के दौरान आंध्रप्रदेश के दो मजदूरों की वहां डूबने से मौत हो गई थी। चंदननगर और भमोरी में खोदे गए गड््ढे में वाहन चालकों की मौत के बाद भी निगम के अफसर नहीं जागे थे।
एक हजार किलोमीटर की लाइन के लिए 2018 से हो रहा काम
नर्मदा प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव के मुताबिक वर्ष 2018 में नगर निगम ने एलएंडटी कंपनी को शहरभर में नर्मदा की सप्लाय लाइन बिछाने का ठेका दिया था। इसमें से अब तक 30 किमी तक के हिस्से में काम शेष बचा है। यह ठेका 287 करोड़ रुपये में एलएंडटी को दिया गया था और काम में लापरवाही और देरी पर अब तक एलएंडटी कंपनी पर निगम 5 करोड़ की पैनल्टी भी लगा चुका है।
कल रात दिया था थाने में आवेदन
एलएंडटी कंपनी के अधिकारियों की लापरवाही के चलते इदरीस नगर में हुए हादसे में जान गंवाने वाले बालक वंश के मामले को लेकर निगम के अधिकारी कल रात आजाद नगर थाने पहुंचे थे और कंपनी के खिलाफ आवेदन दिया था। अधिकारियों के मुताबिक आज दोपहर में अफसरों की रिपोर्ट वहां जाएगी और रिपोर्ट लिखाने की कार्रवाई करेगी।
स्मार्ट सिटी और ड्रेनेज विभाग ने भी अधिकांश क्षेत्र में खोदी सडक़ें
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट द्वारा मच्छी बाजार, महूनाका, गंगवाल, जवाहर मार्ग, बंबई बाजार, पंढरीनाथ और उसके आसपास के हिस्सों में बड़ी ड्रेनेज लाइन के कार्य किए जा रहे हैं, वहीं डे्रनेज विभाग और झोनलों के माध्यम से शहर के अधिकांश हिस्सों में ड्रेनेज लाइनों के लिए बारिश के दौरान सडक़ें खोदने का करतब निगम के अफसर बता रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved