• img-fluid

    प्रधानमंत्री जनधन योजना से अबतक 51 करोड़ लोग लाभान्वित

  • December 19, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana (PMJDY)) ने बैंकिंग सेवाओं से वंचित नागरिकों (citizens deprived of banking services) के सशक्तिकरण में अहम भूमिका (important role in empowerment) निभाई है। इस योजना से अब तक करीब 51 करोड़ लोग लाभान्वित (51 crore people benefited) हो चुके हैं।

    वित्त मंत्रालय ने सोमवार को जारी एक बयान में बताया कि प्रधानमंत्री जनधन योजना से अब तक करीब 51 करोड़ लोग लाभान्वित हो चुके हैं। मंत्रालय ने कहा कि इस योजना ने बैंकिंग सेवाओं से वंचित नागरिकों के सशक्तिकरण में अहम भूमिका निभाई है। इस योजना के कुल लाभार्थियों में से 55.5 फीसदी महिलाएं हैं।


    मंत्रालय के मुताबिक 22 नवंबर तक जनधन खातों में कुल 2.10 लाख करोड़ रुपये जमा थे। हालांकि, इस योजना के तहत खोले गए कुल 4.30 करोड़ बैंक खातों में शून्य राशि ही जमा थी। दरअसल इसकी वजह यह है कि जनधन खातों में कोई भी न्यूनतम राशि रखने की बाध्यता नहीं है।

    उल्लेखनीय है कि सरकार ने पीएमजेडीवाई को 28 अगस्त, 2014 को वित्तीय समावेश के लक्ष्य के साथ शुरू किया था। इस योजना का उद्देश्य बैकिंग सुविधा से वंचित हरेक वयस्क को बैंक सुविधाओं और बुनियादी बैंक खातों तक पहुंच मुहैया कराना था।

    Share:

    मंदसौरः चर्चित राशन घोटाले में सात महिलाओं सहित 11 दोषियों को सजा और साढ़े चार-चार लाख का जुर्माना

    Tue Dec 19 , 2023
    मंदसौर (Mandsaur)। जिले के 18 साल पुराने बहुचर्चित 87 करोड़ रुपए से ज्यादा के राशन घोटाले (18 year old famous ration scam of more than Rs 87 crore) में बड़ा फैसला आया है। सोसायटी के राशन की कालाबाजारी (Black marketing of society ration) करने वाले आरोपित राजेन्द्रसिंह गौतम तत्कालीन अध्यक्ष जिला सहकारी थोक उपभोक्ता भण्डार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved