इंदौर। मेट्रो प्रोजेक्ट (Metro Project0 में अभी गांधी नगर स्टेशन (Gandhi Nagar Station) से मालवीय नगर चौराहा, रेडिसन और रोबोट तक एलिवेटेड कॉरिडोर (Elevated Corridor) का काम चल रहा है। वहीं अगले साल साढ़े 5 किलोमीटर के प्रायोरिटी कॉरिडोर (Priority Corridor) पर पेसेंजर रन भी शुरू किया जाना है। अभी तक इंदौर मेट्रो डिपो पर 30 कोच पहुंच चुके हैं, जिनमें 3-3 डिब्बे लगे हैं। अभी दो दिन पहले मेट्रो कॉर्पोरेशन के प्रबंध संचालक एस. कृष्ण चैतन्य ने सभी स्टेक होल्डर्स और प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों के साथ चल रहे निर्माण कार्यों का मैदानी अवलोकन किया और तय समय सीमा में बचे कार्यों को पूरा करने के लिए रोजाना ही रिपोर्ट देने के निर्देश भी दिए।
प्रबंध संचालक ने गांधी नगर डिपो से स्थल निरीक्षण कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए प्रबंध संचालक ने प्रशासनिक भवन में चल रहे अंतिम चरण के निर्माण कार्य तथा सिस्टम वर्क का अवलोकन किया तथा शेष बचे कार्यों को पूरी विशिष्टता के साथ पूरा करने के निर्देश दिये । प्रबंध संचालक ने प्रशासनिक भवन के ओ सी सी भवन , कॉन्फ्रेंस हॉल तथा अन्य महत्वपूर्ण संरचनाओं की प्रगति देखी । प्रशासनिक भवन के विविध इकाइयों का निरीक्षण करते हुए प्रबंध संचालक ने मेट्रो संचालन के लिए अलग – अलग टीम के विशिष्ट कार्य स्थलों तथा अत्याधुनिक तकनीक युक्त ईक्विपमेंट की भी जानकारी ली। ततपश्चात प्रबंध संचालक ने वरीय अधिकारियों से रोलिंग स्टॉक से संबन्धित रिपेयर बे, इन्सपैक्शन बे आदि के संबन्ध में भी अध्यतन जानकारी ली । इंदौर मेट्रो प्रायोरिटी कॉरिडोर के निर्माण कार्यों का स्थल निरीक्षण करते हुए प्रबंध संचालक ने सिविल, सिस्टम, रोलिंग स्टॉक, ट्रेफिक, सिग्नल्लिंग आदि प्रमुख अवयवों का मुआयना किया । उन्होने निर्माण कार्य के सूक्ष्म पहलुओं का ऑन स्पॉट मुआयना करते हुए सबसे पहले शुरू होने वाले प्रस्तावित मार्ग (गांधी नगर से एस सी -3 स्टेशन ) को सीएमआरएस के मानकों के अनुसार तैयार करने का निर्देश दिया। मेट्रो प्रोजेक्ट निर्माण के लिए समय की प्रतिबद्धता दोहराते हुए प्रबंध संचालक ने सभी स्टाकहोल्डर्स को पहली कड़ी मे शुरू होने वाले गांधी नगर से एससी -3 स्टेशन तक के सूक्ष्म निर्माण पहलुओं को पूरा कर सीएमआरएस विजिट की तैयारी करने के निर्देश दिये, साथ ही एससी -3 स्टेशन से मालवीय नगर स्टेशन के सिविल तथा सिस्टम दोनों प्रकार के निर्माण कार्ये को भी ससमय पूरा करने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक एवं निरीक्षण में वरिष्ठ अधिकारीगण अजय गुप्ता, निदेशक प्रोजेक्ट्स, रणवीर सिंह राजपूत महाप्रबंधक सिविल एलिवेटेड) व अन्य मौजूद रहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved