img-fluid

देश में Omircron Variant के अब तक सामने आए 25 केस, सरकार ने कहा- अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की…

December 10, 2021

डेस्क: भारत (India) में कोरोनावायरस (Coronavirus) के ओमीक्रॉन वेरिएंट (Omircron Variant) के अभी तक 25 मामले सामने आए हैं. केंद्र सरकार (Central Government) ने बताया है कि विदेश यात्रा कर भारत पहुंचने वाले यात्रियों की निगरानी, स्क्रीनिंग और मॉनिटरिंग की जा रही है. इसके अलावा, राज्यों ने भी सतर्कता बरतना शुरू कर दिया है. इसके अलावा, बताया गया है कि देश में पिछले हफ्ते कोरोनावायरस (Coronavirus in india) की पॉजिटिविटी रेट 0.73 फीसदी रही है. इस तरह कोरोना की रफ्तार धीमी होती हुई नजर आ रही है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल (Lav Agarwal) ने कहा कि देभ में अभी तक ओमीक्रॉन वेरिएंट के 25 मामले सामने आए हैं. सभी सामने आए मामलों में हल्के लक्षण देखने को मिले हैं. अभी तक रिपोर्ट किए गए सभी वेरिएंट्स का ये महज 0.04 फीसदी है. उन्होंने कहा कि 24 नवंबर तक दो देशों में ओमीक्रॉन वेरिएंट का पता चला था. वहीं, अब 59 देशों में ये वेरिएंट सामने आ चुका है. इन 59 देशों में कुल मिलाकर ओमीक्रॉन के 2,936 मामले सामने आए हैं. इसके अलावा 78,054 संभावित मामलों का पता चला है. उनकी जीनोम सीक्वेंसिंग जारी है.


अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की बढ़ाई गई निगरानी
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने बताया कि डब्ल्यूएचओ ने इस बात पर प्रकाश डाला कि वैक्सीनेशन के अलावा सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों का निरंतर पालन किया जाना चाहिए. पर्याप्त सावधानियों का पालन करना होगा. सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों में ढिलाई के कारण यूरोप में मामलों में वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की निगरानी, प्रभावी स्क्रीनिंग और मॉनिटरिंग बढ़ा दी गई है. इसके अलावा, स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे का अपग्रेड किया जा रहा है. अग्रवाल ने बताया कि राज्यों को अपनी निगरानी बढ़ाने और अन्य देशों से आने वाले यात्रियों का सक्रिय रूप से टेस्ट करने के लिए नोटिफाइड किया गया गया है.

केरल और महाराष्ट्र में अधिक एक्टिव केस
लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले हफ्ते देश में कुल पॉजिटिविटी रेट 0.73 फीसदी रहा. पिछले 14 दिनों में 10,000 से कम कोरोना केस सामने आए हैं. केरल और महाराष्ट्र में एक्टिव केस की संख्या अधिक हैं. जहां केरल में 43 फीसदी एक्टिव केस हैं तो महाराष्ट्र में ये संख्या 10 फीसदी पर है. वहीं, ICMR के महानिदेशक बलराम भार्गव ने कहा कि ओमीक्रॉन वेरिएंट पर फोकस के साथ देश और दुनिया दोनों में कोविड के हालातों पर नजर रखने के लिए बैठकों का आयोजन हो रहा है. हमें डर का माहौल पैदा करने से रोकने के लिए मदद की जरूरत है. उन्होंने कहा कि 50 फीसदी से अधिक पॉजिटिविटी होने पर जिला स्तरीय प्रतिबंध लागू होंगे.

मास्क का इस्तेमाल हुआ कम
नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने कहा कि जहां तक सुरक्षा क्षमता का सवाल है, हम अब जोखिम भरे और अस्वीकार्य स्तर पर काम कर रहे हैं. मास्क का उपयोग कम हो रहा है. हमें यह याद रखना होगा कि वैक्सीन और मास्क दोनों ही जरूरी हैं. हमें वैश्विक स्थिति से सीखना चाहिए. उन्होंने कहा कि WHO मास्क के इस्तेमाल में गिरावट को लेकर आगाह कर रहा है. ओमीक्रॉन का वैश्विक दृश्य परेशान करने वाला है.

Share:

TET Exam : इस दिन हो सकती है UPTET की दोबारा परीक्षा, एडमिट कार्ड से एग्जाम सेंटर तक सब बदलेगा

Fri Dec 10 , 2021
लखनऊ: यूपी टीईटी 2021 की परीक्षा कैंसिल होने के बाद आवेदकों को अब नई परीक्षा तारीख और उसके एडमिट कार्ड का इंतजार है, जो जल्द खत्म होने वाला है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और राज्य बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी (Satish Dwivedi) ने पेपर लीक (UPTET Paper leak) होने के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved