विमानतल स्थित मौसम केंद्र पर अब तक हुई 32 इंच बारिश
आज भी दिन में खुला रहेगा मौसम, शाम को हल्की बारिश की संभावना, कल से अगले कुछ दिन फिर अच्छी बारिश के आसार
इंदौर। बारिश के मामले में इस साल शहर पिछले साल से करीब ढाई गुना आगे चल रहा है। पिछले साल की तुलना में इस साल अब तक 247 प्रतिशत ज्यादा बारिश हो चुकी है, वहीं कल से अगले कुछ दिन फिर शहर में तेज बारिश के आसार हैं, जिससे यह आंकड़े और बढ़ेंगे।
विमानतल स्थित मौसम केंद्र पर इस साल अब तक कुल 32 इंच बारिश दर्ज हो चुकी है, जबकि पिछले साल अब तक यहां सिर्फ 13 इंच बारिश ही हुई थी। शहर में हर साल औसत 37.5 इंच बारिश होती है। यह जून से सितंबर के बीच दर्ज की जाती है, लेकिन इंदौर इस साल अभी ही औसत के करीब पहुंच चुका है। अभी आधा अगस्त और पूरा सितंबर भी बचा है। इसे देखते हुए माना जा रहा है कि बारिश का आंकड़ा 50 इंच को भी छू सकता है। अच्छी बारिश के कारण शहर के सभी तालाब भी लबालब हो चुके हैं।
शहरी के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी दोगुनी बारिश
एयरपोर्ट के अलावा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की बात करें तो वहां भी आंकड़े पिछले साल से कहीं ज्यादा है। मौसम विभाग द्वारा इंदौर एयरपोर्ट के अलावा महू, सांवेर, देपालपुर और गौतमपुरा में भी बारिश रिकार्ड की जाती है। इन सभी केंद्रों पर पिछले साल से ज्यादा बारिश दर्ज हो चुकी है। हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों की अपेक्षा सबसे ज्यादा बारिश शहरी क्षेत्र में ही दर्ज हुई है।
कल से फिर अच्छी बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक आज दिन में हल्की बारिश की उम्मीद है, वहीं बंगाल की खाड़ी में बने एक सिस्टम के कारण कल से अगले तीन दिनों तक शहर में एक बार फिर तेज बारिश के आसार हैं। इसे लेकर दिल्ली मौसम केंद्र ने अलर्ट भी जारी किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved