नई दिल्ली । जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (एएसआई) की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई। अधिकारियों नेबताया कि 49 वर्षीय अधिकारी 176वीं बटालियन से जुड़े थे जो जम्मू-कश्मीर में तैनात है। इसके साथ ही देश के सबसे बड़े अर्द्धसैनिक बल में कोरोना से यह 21 वीं मौत है।
वहीं, सीआरपीएफ में बुधवार को कोविड-19 के 99 नए मामले पता चले। अधिकारियों ने बताया कि बल के 4,635 मामलों में से 2,568 कर्मी संक्रमण का इलाज करा रहे हैं जबकि शेष ठीक हो गए हैं। देशभर में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। भारत में कोरोना से 19,63,239 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 40,739 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि13,27,200 इस वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना को मात देकर ठीक होने वालों की संख्या सक्रिय मामलों की संख्या से अधिक है। सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,94,850 है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved