जबलपुर। राज्य शासन के निर्देशानुसार समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द (summer moong and urad) की 15 जून से प्रारंभ हुई उपार्जन की प्रक्रिया के तहत जिले में अभी तक 531 किसानों से 13 हजार 164 क्विंटल मूंग की खरीदी की जा चुकी है। इसमें से 8 हजार 202 क्विंटल मूंग का परिवहन भी हो चुका है।
जिला सूचना विज्ञान अधिकारी आशीष शुक्ला के अनुसार जिले में मूंग और उड़द का उपार्जन के लिए 12 खरीदी स्थापित किये गये हैं। प्रत्येक खरीदी केन्द्र से प्रतिदिन ऐसे 50 किसानों को एसएमएस भेजे जा रहे हैं जिनका सत्यापन हो चुका है। श्री शुक्ला के अनुसार ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द के उपार्जन के लिए पंजीयन कराने वाले 3 हजार 500 किसानों को प्रथम एसएमएस किये जा चुके हैं। विशेष परिस्थिति में आवेदन प्राप्त होने पर जिला स्तर से भी संबंधित किसान को फसल के विक्रय के लिए एसएमएस भेजे जा रहे हैं।
जिला सूचना विज्ञान अधिकारी ने बताया कि मूंग और उड़द की फसल के लिए पंजीयन कराने वाले 31 हजार 132 किसानों का सत्यापन किया जा चुका है। सत्यापन के पहले फसल का रकबा 82 हजार 174 हेक्टेयर था। सत्यापन के बाद यह 74 हजार 308 हेक्टेयर रह गया है।
मुंबई। अपनी अदाओं के चलते रातों-रात पूरी दुनिया में मशहूर हो गईं विंक गर्ल प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) की कुछ ताजा तस्वीरें इंटरनेट पर धूम मचा रही हैं. इन तस्वीरों में प्रिया प्रकाश (Priya Prakash Varrier) काफी सिजलिंग अवतार में नजर आ रही हैं. उनकी ये बोल्ड तस्वीरें फैंस को खूब पसंद आ […]