क्वीटो । इक्वाडोर (Ecuador ) के एक जेल (jail) में दो गुटों के बीच टकराव में कम से कम 116 लोगों के मारे जाने के बाद जेलों में आपात स्थिति की घोषणा कर दी गई है। देश के किसी भी जेल में खूनखराबे (bloodbath in jail) की अब तक की यह सबसे वीभत्स घटना है। मारे गए कम से कम छह लोगों के सिर धड़ से अलग मिले। अधिकारियों ने अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी से जुड़े गिरोहों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है।
राष्ट्रीय अभियोजक कार्यालय के मुताबिक इस हिंसा के दौरान कम से कम छह लोगों के सिर धड़ से अलग मिले, दो पुलिस अधिकारी भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इस संघर्ष में गोलियां भी चलीं, चाकू भी चलाए गए और कई धमाके भी हुए थे। एजेंसी/(हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved