वॉशिंगटन । दुनिया भर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा, बड़ी संख्या में लोग इस वायरस से संक्रमित हो रहे हैं। एक दिन में लाखों संक्रमण के मामले सामने आ रहे है। वल्डोमीटर के आंकड़ों के अनुसार, दुनिया भर में अबतक 36,386,455 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है। जबकि इस खतरनाक वायरस के कारण 1,060,382 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं राहत की बात है कि 27,406,422 लोग इस संक्रमण से ठीक भी हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि दुनिया में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका है, जहां अबतक 7,776,224 मामले हैं, वहीं 216,784 लोगों ने अपनी जान गंवा दी और 4,983,380 लोग इस वायरस को हराने में कामयाब हुए हैं। आंकड़ों में देखें तो अमेरिका के अलावा दक्षिण कोरिया में 69 नए मामले और 2 नई मौतें, न्यूजीलैंड में 3 नए मामले, मैक्सिको में 4,580 नए मामले और 378 नई मौतें, चीन में 11 नए मामले सामने आए हैं ।
इसके अलावा दुनिया में अमेरिका के बाद सबसे अधिक कोरोना से प्रभावित दुसरा देश भारत है यहां अबतक 6,832,988 लोग संक्रमित हो चुके है वहीं 105,554 लोगों की मौत हो चुकी है और ठीक होने वालों की संख्या 5,824,462 है। तीसरे नंबर पर इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश ब्राजिल है यहां अबतक 5,002,357 लोग संक्रमित हुए है और 148,304 लोगों की मौत हुई जबकि 4,391,424 ठीक हुए है। चौथे नबंर पर रूस देश है जहां 1,248,619 लोग संक्रमित है और अबतक 21,865 लोगों की मौत हो चुकी है, 995,275 ठीक होकर घर लौट चुके हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved