img-fluid

Brazil में अब तक बाढ़ और मिट्टी धंसने से 105 लोगों की मौत की पुष्टि

February 18, 2022

रियो डि जिनेरियो । ब्राजील (Brazil) की राजधानी रियो डि जिनेरियो (Rio de Janeiro) के प्रशासन ने पेट्रोपोलिस शहर में बाढ़ और मिट्टी धंसने (landslide) की घटनाओं में अभी तक 105 लोगों के मरने की पुष्टि की है, हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि और कितने लोग मिट्टी में दबे (Buried Soil) हुए हैं. शहर के मेयर रूबेंस बोमटेंपो ने लापता लोगों की संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं दी.

उन्होंने कहा कि राहत एवं बचाव कार्य अभी जारी है. ‘‘ हमें अभी भी त्रासदी की पूरी-पूरी जानकारी नहीं है. यह बेहद मुश्किल भरा दिन था’’.  इन घटनाओं के 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी परिजन मलबे में अपने लोगों को तलाश रहे हैं.



राजधानी के सरकारी अभियोजन कार्यालय ने एक बयान जारी करके कहा कि उसने लापता 35 लोगों के नामों की सूची तैयार की है. लोगों ने तबाही के मंजर के वीडियो बना कर उन्हें सोशल मीडिया में साझा किया है, जिनमें घरों को मिट्टी में धंसे और कारों को मलबे के साथ बहते देखा जा सकता है. रियो डि जिनेरियो के गवर्नर क्लॉडियो कास्ट्रो ने कहा कि 400 लोग बेघर हो गए हैं और 24 लोगों को मलबे से जिंदा निकाला गया है.

ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो ने दुख की इस घड़ी में जनता के साथ खड़े होने की बात कही है. वह फिलहाल रूस की यात्रा पर हैं. रियो द जेनेरो के अग्निशमन विभाग ने एक बयान जारी कर कहा था कि मृतकों संख्या और बढ़ने की आशंका है, क्योंकि बचाव दल पेट्रोपोलिस क्षेत्र के प्रभावित इलाके में पीड़ितों की तलाश कर रहे हैं. रियो राज्य के दमकल विभाग ने एक बयान में बताया कि 180 सैन्यकर्मी बचाव अभियान में जुटे हैं. विभाग ने बताया कि इलाके में दिन में तीन घंटे के भीतर 25.8 सेंटीमीटर बारिश हुई, जो इससे पहले के 30 दिन में हुई बारिश के बराबर है.

आपको बता दें कि इसी महीने की शुरुआत में मूसलाधार बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन से देश के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में कम से कम 28 लोगों की मौत हो गई थी. ज्यादातर मौत साओ पाउलो राज्य और रियो के उत्तरी क्षेत्र में हुई थी. वहीं साल 2011 के जनवरी महीने में भारी बारिश के कारण रियो के पहाड़ी क्षेत्र में 900 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी.

Share:

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी का 75 हजार करोड़ टैक्‍स चुकाने से इंकार, कही ये बात

Fri Feb 18 , 2022
नई दिल्ली। आईपीओ (IPO) लाने की तैयारियों में जुटी देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC पर आयकर विभाग (Income tax department) का करीब 75,000 करोड़ रुपये बकाया है। खास बात है कि भारतीय जीवन बीमा निगम Life Insurance Corporation of India (LIC) टैक्स (Tax) की देनदारियां चुकाने के लिए अपने फंड (Fund) का इस्तेमाल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved