• img-fluid

    इतना शातिर कि आधे घंटे में कर लेता था लूट

  • August 11, 2021

    • उधारी की बाइक से लूट… आठ कबूलीं…15 वारदात में शामिल होने की आशंका

    इंदौर। इंदौर पुलिस के हाथ एक ऐसा शातिर लुटेरा आया है, जिसने लूट की कई वारदातें की। मोबाइल लूटने के मामले में वह इतना माहिर है कि किसी के पास से निकलता तो उसे पता भी नहीं चलता कि उसका मोबाइल लूट लिया। उसने जितनी भी वारदातें की, उन वारदातों में दोस्तों से गाड़ी मांगकर लाता और आधे घंटे में उन्हें लौटा भी देता था। दोस्त ने ही उसका राज खोला।



    राजेंद्र नगर टीआई अमृता सोलंकी ने बताया कि पकड़ाए आरोपी का नाम धनराज निवासी पाटल्यापुरा है। कृष्णा रायल पैलेस की एक महिला ने रिपोर्ट लिखाई थी कि बाइक सवार बदमाश उसका मोबाइल लूट ले गया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सिलिकॉन सिटी के आसपास सीसीटीवी कैमरे खंगाले और तफ्तीश शुरू की तो लूट के दौरान उपयोग की गई बाइक एक गड्ढे में मिली। पुलिस बाइक नंबर के आधार पर उसके मालिक तक पहुंची तो उसने बताया कि यह बाइक उसका दोस्त धनराज मांगकर ले गया था। वह पहले भी कई बार बाइक मांगकर ले जाता और आधे घंटे में वापस कर जाता था। पुलिस बाइक मालिक द्वारा बताए गए पते पर पहुंची और धनराज को गिरफ्तार कर लिया। धनराज से लूट के आठ मोबाइल जब्त हुए हैं। उसने कई वारदातों में शामिल होना बताया है। आशंका है कि वह 15 से ज्यादा वारदातें कर चुका है। यह वारदातें उसने शहर के अलग-अलग इलाकों में की। पूछताछ के दौरान उसने यह भी बताया कि वह मोबाइल लूटने में इतना माहिर है कि पलक झपकते ही वारदात को अंजाम दे देता है। बीते कई दिनों से चेन और मोबाइल लूटने की घटनाएं शहर में हो रही है।

    Share:

    चाचा-मामा बनाकर चेन लूटने वाला लुटेरा गिरफ्तार

    Wed Aug 11 , 2021
    बेलबाग क्षेत्र का निगरानीशुदा बदमाश है आरोपी, 20 से अधिक प्रकरण है दर्ज जबलपुर। चाचा-मामा, भैया कहकर गले लगकर लोगों के कीमती सोने की चेन व अन्य सामग्री पार करने वाले शातिर बदमाश को लार्डगंज पुलिस ने धर दबोचा है। जिसके पास से हालही में निवाडग़ंज में लूटी गई तीन लाख रुपये कीमती सोने की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved