• img-fluid

    गंगोत्री धाम में बर्फबारी शुरू, कश्‍मीर में पारा माइनस, घाटी में सफेद चादर छाई

  • December 30, 2022

    कश्‍मीर घाटी: मैदानी इलाकों में जहां ठंड का प्रकोप बना हुआ है. वहीं, पहाड़ों पर भी मौसम बदलने लगा है और कई राज्‍यों में बर्फबारी (Snowfall) भी होने लगी है. उत्‍तराखंड के उत्‍तरकाशी ज‍िले (Uttarkashi snowfall) में अब मौसम (Mausam) बदलने लगा है. इसके साथ ही गंगोत्री धाम में हल्की बर्फबारी शुरू हो गयी है. लेक‍िन न‍िचले क्षेत्रों में बादल छाए हुए हैं. बर्फबारी की कई ताजा तस्वीरें गंगोत्री नेशनल पार्क (Gangotri National Park) से सामने भी आई हैं.

    जानकारी के मुताब‍िक गंगोत्री धाम में मौसम ने करवट बदल ली है और कड़ाके की ठंड के साथ अब बर्फबारी होने लगी है. गंगोत्री नेशनल पार्क से कई तस्वीरें सामने आई हैं जहां सुबह से बर्फबारी जारी है. वहीं, कड़ाके की ठंड के बीच गंगोत्री नेशनल पार्क के कर्मचारी ड्यूटी पर डटे हुए हैं. उम्मीद जताई जा रही है क‍ि शाम तक इस पूरी घाटी में अच्छी बर्फबारी देखने को मिल सकती है.


    इसके अलावा भारत मौसम व‍िज्ञान व‍िभाग के मुताब‍िक पूर्वी उत्‍तर प्रदेश के कुछ इलाकों और पश्‍च‍िमी उत्‍तर प्रदेश के छ‍िटपुट इलाकों में कोहरा घना से बेहद घना होने की संभावना जताई है. वहीं, ब‍िहार और जम्‍मू के कुछ क्षेत्रों में घना कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान जताया है. वेस्‍ट राजस्‍थान, हर‍ियाणा, द‍िल्‍ली, उत्‍तराखंड, पश्‍च‍िम बंगाल, असम और त्र‍िपुरा के छ‍िटपुट इलाकों में कोहरा की चादर छाए रहने का अनुमान जताया है.

    इतना ही नहीं, घाटी में भी कड़ाके की ठंड और माइनस टेम्‍परेचर में लोगों का खासी परेशानी उठानी पड़ रही है. बारामूला (Baramullah) के राफ‍ियाबाद में बर्फबारी की कुछ ऐसी तस्‍वीरें आ रही हैं. वहीं, उत्‍तरी कश्‍मीर में भारी बर्फबारी हो रही है. घाटी (Kashmir valley) में बर्फीली हवाओं, शीतलहर और घने कोहरे से काफी परेशानी हो रही है.

    कश्मीर में हाड़ कंपा देने वाली ठंड (Cold Wave) ने गुरुवार को कुछ राहत जरूर दी थी. लेक‍िन आज फ‍िर हल्‍की बर्फबारी के बाद परेशानी बढ़ने लगी है. घाटी में पारा -2 ड‍िग्री तक लुढ़क गया है. मौसम व‍िभाग ने भी गुरुवार से दो दिनों तक छिटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम बर्फबारी की होने की संभावना जताई थी.

    Share:

    Rishabh Pant जानलेवा Accident से बचकर निकले, जानिए कहां-कहां आई चोट

    Fri Dec 30 , 2022
    नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत की बीएमडब्ल्यू कार शुक्रवार, 30 दिसंबर को दिल्ली-देहरादून हाईवे पर सड़क के डिवाइडर से टकरा गई, जिसके चलते उन्हें कई चोटें आई हैं. 25 साल के विकेटकीपर-बल्लेबाज के करीबी सूत्रों ने बताया है कि रुड़की में अपने घर जा रहे क्रिकेटर को दुर्घटना के बाद स्थानीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved