• img-fluid

    केदारनाथ में हो रही बर्फबारी, खराब मौसम के कारण रोकी गई चार धाम यात्रा

  • April 30, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। केदारनाथ (Kedarnath) और बद्रीनाथ (Badrinath) में खराब मौसम (bad weather) के कारण श्रीनगर पुलिस ने एहतियात के तौर पर चारधाम यात्रा (Char Dham Yatra) रोक दी है. श्रीनगर एसएचओ रवि सैनी (Srinagar SHO Ravi Saini) ने बताया कि यात्रियों को श्रीनगर में ठहरने का पुख्ता इंतजाम किया गया है. यात्रियों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. यात्रियों से मौसम साफ होने पर अपनी यात्रा जारी रखने की अपील की जा रही है।

    वहीं उत्तराखंड (Uttarakhand) के चमोली जिले में पहाड़ का मलबा सड़क पर आ गया. चमोली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि कोतवाली चमोली क्षेत्र के बाजपुर में पहाड़ी से मलबा आने से बदरीनाथ हाईवे बंद हो गया है. दिल्ली-एनसीआर, यूपी, राजस्थान सहित देश के अन्य राज्यों से चार धाम जाने वाले तीर्थ यात्रियों की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं।


    केदारनाथ में रुक-रुक कर हो रही है बर्फबारी
    केदारनाथ धाम में पिछले 12 दिन से रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है। उत्तराखंड में 30 अप्रैल से चार दिन मौसम खराब रहेगा. खारब मौसम पर अलर्ट भी जारी किया गया है. उत्तराखंड में खराब मौसम की वजह से बारिश और बर्फबारी के बाद तीर्थ यात्रियों का मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खोल गए थे. जबकि बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुले थे. 22 अप्रैल को गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट दर्शनार्थ खोले गए थे।

    9 भाषाओं में चार धाम यात्रा के लिए जारी की गई एडवाइजरी
    मौसम विभाग ने देश के तमाम राज्यों से आने वाले तीर्थ यात्रियों से अपील की है कि उत्तराखंड मौसम का अपडेट लेने के बाद ही यात्रा शुरू करें. रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने केदारनाथ में हो रही भारी बर्फबारी को देखते हुए यात्रियों से सुरक्षित जगहों पर रुकने की अपील की है. उत्तराखंड सरकार ने चार धाम यात्रा के लेकर 9 भारीतय भाषाओं (तमिल, मलयालम, तेलुगु, कन्नड़, बंगाली, गुजराती, पंजाबी, मराठी और उड़िया) में एडवाइजरी जारी की है।

    Share:

    देश में मसूर खरीद की हालत खराब, एमसपी से कम भाव पर दाल बेचने को मजबूर किसान?

    Sun Apr 30 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्र सरकार और राज्य सरकार (Central Government and State Government) की हमेशा कोशिश रहती है कि किसानों को उनकी फसलों के सही भाव मिले. किसानों की फसलों के लिए जो एमएसपी तय की गई है. उस पर तो किसान अपनी फसल बेच दें. मगर अभी भी देश के कई राज्यों में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved