नई दिल्ली । भारत मौसम विभाग (IMD) ने कहा है कि यूपी, हरियाणा और राजस्थान (UP, Haryana and Rajasthan) समेत कुछ इलाकों में गुरुवार को बारिश होगी. वहीं, नरवाना, राजौंद, सफीदों, होडल, औरंगाबाद, पलवा (हरियाणा), बरसाना, नंदगांव, खैर, जट्टारी, अलीगढ़, बुलंदशहर, बिजनौर, ग्रेटर नोएडा, हिंडन एयरफोर्स स्टेशन, गाजियाबाद (यूपी) के आसपास के क्षेत्रों में हल्की तीव्रता वाली बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान मे जम्मू-कश्मीर (Snowfall in Jammu and Kashmir) में बारिश, बर्फबारी होने की संभावना पर जोर दिया है साथ ही पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में कोल्ड वेव चल सकतीहै. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में बारिश के आसार हैं. वहीं असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में कोहरे का असर दिख सकता है.
इस बीच जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी होने से उत्तर भारत में ठंड बढ़ गई है.राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इसके पड़ोसी शहरों में हवा की गति धीमी होने के कारण वायु की गुणवता खराब होकर गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है. दिल्ली में प्रदूषक तत्त्व पीएम 2.5 जनित प्रदूषण में पराली जलने से निकले धुंए की हिस्सेदारी बुधवार को दो प्रतिशत रही.
वहीं, पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजस्थान के अनेक इलाकों में बादल छाये रहने के बीच बीते चौबीस घंटे में न्यूनतम तापमान में थोड़ी बढोतरी दर्ज की गयी है. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार रात, माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 3.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने बुधवार को राज्य के कई जिलों में बादल छाये रहने और हल्की बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया और तापमान 0 से भी नीचे चला गया था.
कश्मीर में अधिकतर स्थानों पर रुक-रुक कर हो रही बर्फबारी और बारिश बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रही, जबकि मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार से लेकर अगले सप्ताह तक मुख्य रूप से शुष्क मौसम रहने का अनुमान जताया है. श्रीनगर सहित कई मैदानी इलाकों में में बारिश हुई. उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग में रात के दौरान चार इंच ताजा बर्फबारी दर्ज की गई, जबकि दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में लगभग एक इंच बर्फ दर्ज की गई. घाटी को लद्दाख से जोड़ने वाले श्रीनगर-लेह मार्ग पर सोनमर्ग-जोजिला क्षेत्र सहित घाटी के कई ऊंचे इलाकों में बर्फबारी की खबरें हैं.
हिमाचल प्रदेश में अच्छी ठंड पड़ रही है और राज्य के ऊपरी इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई है जबकि कुछ अन्य हिस्सों में बारिश हुई. लाहौल और स्पीति का प्रशासनिक केंद्र केलांग शून्य से 2.5 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान के साथ राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा, जबकि किन्नौर के कल्पा में शून्य से 0.4 डिग्री सेल्सियस कम तापमान दर्ज किया गया. शिमला में न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
हरियाणा और पंजाब में न्यूनतम तापमान सामान्य सीमा से ऊपर रहा, जबकि दिन का तापमान सात डिग्री सेल्सियस तक गिर गया और 19-21 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहा. उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाकों में पिछले 24 घंटो में कुछ जगहों पर ठंडी हवाओं के साथ हल्का कोहरा छाया रहा.
मौसम विभाग ने जारी एक बयान में बताया कि दिन के तापमान में कुछ खास बदलाव नहीं देखा गया है, झांसी मंडल और वाराणसी मंडल में सामान्य से कम तापमान रहा जबकि राज्य के बाकी हिस्सों में तापमान सामान्य रहा. बयान के मुताबिक राज्य में सबसे अधिक तापमान झांसी और फतेहगढ़ में 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि सबसे कम तापमान चुर्क में रहा जहां पारा लुढ़क कर 5.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. आगामी 24 घंटो के बारे में मौसम विभाग का अनुमान है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सामान्यत: मौसम खुश्क रहेगा जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्का कोहरा रहने का अनुमान है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved