कुल्लू । हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी (Snowfall in Himachal Pradesh) पर्यटकों के लिए (For Tourists) मुसीबत का सबब बन गई (Became cause of Trouble) । बड़ी संख्या में आए पर्यटक इस मौसम का आनंद उठा रहे हैं, वहीं कई जगहों पर लोगों को जाम की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है। प्रशासन की तरफ से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लोगों को सुरक्षित निकाला जा रहा है।
बर्फबारी की शुरुआत होते ही हिमाचल के मनाली आने वाली पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो गया। इस मौसम का लुत्फ उठाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं। हालांकि, कई पर्यटक सोलंगनाला से पलचान के रास्ते में शुक्रवार दोपहर दो बजे से फंसे हुए थे। भारी जाम के चलते पर्यटक और उनकी गाड़ियां रात भर फंसी रहीं। इसके कारण मजबूरन सैकड़ों वाहन चालकों को गाड़ियों में ही रात बितानी पड़ी।
जाम के कारण सैलानियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। सोशल मीडिया पर पर्यटकों के फंसे होने के वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं। इसमें गाड़ियों में पर्यटक और ड्राइवर कल से फंसे होने की बात कह रहे हैं। लोगों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए गए। लेकिन अधिक बर्फबारी होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में भी प्रशासन को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जाम में फंसे कई पर्यटक शनिवार सुबह मनाली पहुंचे, वहीं अभी भी लोगों को निकाला जा रहा है।
दूसरी तरफ उपमंडल चुराह में तीन महीनों से बारिश व बर्फबारी नहीं होने से लोग परेशान थे, लेकिन अब लंबे अंतराल के बाद लोगों को इस सूखे से छुटकारा मिल गया है और पहाड़ों पर बर्फ की सफेद चादर का नजारा देखने को मिला है। पिछले दो दिनों से लगातार पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है। इससे मैदानी इलाकों में ठंड का प्रकोप काफी बढ़ गया है। बर्फबारी होने से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है। पहाड़ों पर हुई बर्फबारी से मैदानी इलाकों में भी लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved