img-fluid

बर्फबारी के बाद उत्तराखंड में मंडराने लगा दूसरा खतरा, चमोली में एवलॉन्च का ऑरेंज अलर्ट जारी

December 30, 2024

नई दिल्‍ली । उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले(Uttarkashi district of Uttarakhand) के ऊंचाई वाले इलाकों में 28 दिसंबर को जोरदार बर्फबारी(Heavy snowfall) हुई। वहीं निचले इलाकों में हल्की बारिश (Light rain in the area)देखी गई। गंगोत्री, यमुनोत्री और आसपास के अन्य पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी देखी गई जिसकी वजह से क्षेत्र में बर्फ जमा हो गई है। खासकर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम, खरसाली और मुखवा गांवों में भारी बर्फ जमा हो गई है। यही नहीं चमोली जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी हाल के दिनों में भारी बर्फबारी देखी गई है। अब यह बर्फबारी सिरदर्द देने वाली है। चमोली जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में हिमस्खलन का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।


रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की प्रयोगशाला रक्षा भूसूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान (डीजीआरई) ने रविवार को अगले 24 घंटों के दौरान उत्तराखंड के चमोली जिले में 3,000 मीटर से अधिक की ऊंचाई वाले इलाकों में हिमस्खलन को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट रविवार शाम पांच बजे से सोमवार शाम पांच बजे तक के लिए है।

उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहम्मद ओबैदुल्ला अंसारी ने चमोली के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर क्षेत्र के लिए डीजीआरई के ऑरेंज अलर्ट की ओर ध्यान आकर्षित कराया। उन्होंने जिलाधिकारी को भेजे पत्र में कहा कि अलर्ट के मद्देनजर उचित सुरक्षा और एहतियाती कदम उठाए जाएं।

लेटर में कहा गया है कि सभी संबंधित अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहना चाहिए। चमोली जिले के 2,500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों में भारी बर्फबारी हुई है, जबकि निचले इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है। बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी हरीश गौड़ ने बताया कि रविवार को बद्रीनाथ में कई दिनों के बाद सूरज निकला, लेकिन मंदिर में डेढ़ फुट बर्फ जमी हुई है।

Share:

तालिबान का महिलाओं के लिए एक और फरमान, अब खिड़कियों पर लगाया बैन

Mon Dec 30 , 2024
डेस्क: तालिबान ने एक और महिला विरोधी आदेश जारी किया है. तालिबान के सर्वोच्च नेता ने रेसिडेंशियल बिल्डिंगों में खिड़कियां लगाने पर बैन लगाने का आदेश दिया है. ये आदेश उन खिड़कियों के लिए जारी किया गया है, जहां से महिलाएं दिख सकती हैं, साथ ही मौजूदा खिड़कियों को भी बंद करने के लिए कहा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved