img-fluid

टीम इंडिया से चंद घंटे में छीन लिया टेस्ट में नंबर-1 का ताज

February 15, 2023

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (international cricket council) की रैंकिंग हमेशा ही चर्चा का कारण होती है. हर हफ्ते जारी होने वाली रैंकिंग में खिलाड़ियों की जगहों में बदलाव होता है, टीमों की रैंक (Teams Rank) ऊपर-नीचे होती है और इस पर फैंस भी खूब बातें करते हैं. सबको हर बुधवार का इंतजार होता है जब ICC हर फॉर्मेट के लिए ताजा रैंकिंग जारी करती है और इन दिनों इसमें भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का जलवा है, जो खिलाड़ि़यों की रैंकिंग से लेकर टीम रैंकिंग में भी दबदबा बनाए हुए है. लेकिन इस बार ICC ने भारतीय फैंस को गच्चा दे दिया और कुछ ही घंटों में उसे नंबर एक टेस्ट टीम बनाकर फिर दूसरे नंबर पर धकेल दिया.

बुधवार 15 फरवरी को ICC ने इस हफ्ते के लिए अपडेटेड रैंकिंग जारी की, जिसमें रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट गेंदबाजों में दूसरा स्थान हासिल किया. वहीं टीम रैंकिंग में भी बदलाव देखने को मिला और भारतीय टीम टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ते हुए पहले नंबर पर पहुंच गई. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पिछले हफ्ते ही पहले टेस्ट मैच में हराया था और इसके चलते एक बार के लिए ये बदलाव सही भी लगा लेकिन रेटिंग पॉइंट्स में भारी बदलाव के कारण संदेह था.


देर शाम ये संदेह सही भी साबित हुआ, जब ICC ने फिर से रैंकिंग में बदलाव किया और अपनी वेबसाइट पर सही रैंकिंग को अपडेट कर दिया. असल में दोपहर करीब 1 बजे हुए बदलाव के बाद टीम इंडिया 115 पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई थी, जबकि ऑस्ट्रेलिया के 111 पॉइंट्स बताए गए और उसे दूसरे स्थान पर दिखाया गया. इस अपडेट ने टीम इंडिया को तीनों फॉर्मेट में नंबर एक बना दिया.

ICC की इस गलती ने हर किसी को चौंका दिया और हर कोई यही समझ रहा था कि टीम इंडिया नंबर एक रैंक पर पहुंच गई है. यहां तक कि BCCI के सचिव जय शाह ने भी शाम के वक्त एक ट्वीट किया और टीम इंडिया को तीनों फॉर्मेट में नंबर एक बनने पर बधाई दी. उनका ये ट्वीट भी जाया ही साबित हुआ, क्योंकि तब तक हकीकत बदल गई थी और सिर्फ 6 घंटों के अंदर टीम इंडिया फिर से नंबर 2 हो गई.

सबसे बड़ी हैरानी इस बात की है कि ये रैंकिंग में गलती का ये पहला मामला नहीं है. पिछले महीने ही ICC ने बिल्कुल यही गलती की थी और टीम इंडिया को टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक टीम बना दिया था. उस वक्त भी ICC ने 2 घंटों के अंदर इसमें बदलाव करते हुए स्थिति को साफ किया था. हालांकि, इसके बावजूद टीम इंडिया के पास पहली रैंक हासिल करने का मौका है और इसके लिए उसे ऑस्ट्रेलिया पर टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज करनी होगी.

Share:

भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना हमारा संकल्प : देवकीनंदन ठाकुर

Wed Feb 15 , 2023
छिन्दवाड़ा: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के छिन्दवाड़ा (Chhindwara) के पोला ग्राउंड में कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर (Devkinandana Thakur) की शिव महापुराण (Shiva Mahapurana) चल रही है. कथा वक्ता देवकीनंदन ठाकुर ने पत्रकार वार्ता की. जिसमें उन्होंने राजनीतिक दलों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि देश में राजनीति के मंच पर उठाने के लिए अनेक मुद्दे हैं. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved