उज्जैन।मुंबई से उज्जैन के पंवासा निवासी हिमांशु (Himanshu resident of Panwasa in Ujjain from Mumbai) पिता ईश्वर अवंतिका एक्सप्रेस में बैठकर उज्जैन आ रहे थे। भरूच और वड़ोदरा के बीच एक बदमाश ने उसकी जेब से मोबाइल फोन चुराया (mobile phone stolen) तथा चलती ट्रेन से कूद गया। अस्पताल से उसने फरियादी को मोबाइल से वीडियो कालिंग किया और बोला: मोबाइल के बदले 7 हजार रूपए ले लो लेकिन पुलिस थाने रिपोर्ट मत लिखवाना। मैरे हाथ पैर टूट गए हैं, मैं अस्पताल में भर्ती हूं।
जीआरपी,उज्जैन को हिमांशु ने बताया कि वह मुंबई से अवंतिका एक्सप्रेस में डी-1 डिब्बे में बैठा था। उसके सामने एक व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ बैठा था। ट्रेन जब भरूच और वड़ोदरा के बीच थी,उसी समय उक्त व्यक्ति ने उसकी पेंट की जेब से मोबाइल निकाला और चलती ट्रेन से कूद गया। सुबह जब ट्रेन उज्जैन आई,तो हिमांशु ने यात्रियों की मदद से उसकी पत्नी को पकड़ा तथा जीआरपी के हवाले कर दिया। इधर पुलिस की मौजूदगी में आरोपी की पत्नी ने अपने पति से वीडियो काल पर बात की तो आरोपी बोला: कि वह अस्पताल में भर्ती है,हाथ पैर टूट गए हैं। 7 हजार रूपए ले लो लेकिन रिपोर्ट मत लिखवाओ। आरोपी का नाम उसकी पत्नी ने शैलेष बनकर बताया। उसकी मिन्नत पर हिमांशु ने रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved