img-fluid

व्यापारी के कर्मचारी से 4.84 लाख रुपये से भरा बैग छीना, फायरिंग करके भागे बदमाश

January 04, 2022

जबलपुर। जिले के सिहोरा में मंगलवार को शिव मंदिर बाबा टाल (Shiv Mandir Baba Tall) के सामने बाइक सवार बदमाश व्यापारी के कर्मचारी से 4.84 लाख रुपए छीन कर फरार हो गए। आरोपियों ने चलती बाइक पर पीड़ित के बैग पर चाकू से वार किया। बैग गिरते ही हवाई फायर (air fire) करते हुए लेकर फरार हो गए। इससे पहले सोमवार को बाइक सवार दो बदमाशों ने बरगी टेक सालीवाड़ा में पिता-पुत्र से 84 हजार रुपए छीन लिए थे।



सिहोरा पुलिस के मुताबिक पीड़ित झंडा बाजार स्थित पीयूष ट्रेडर्स का कर्मी मंजू यादव है। वह अक्सर आईसीआईसीआई बैंक में पैसा जमा करने जाता है। मंगलवार दोपहर सवा 12 बजे वह 4 लाख 84 हजार रुपए बैग में रखकर सिहोरा बैंक में जमा करने जा रहा था। लेकिन बैंक से 50 मीटर पहले ही शिव मंदिर बाबा टाल के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने चलती बाइक पर उसके बैग पर चाकू से वार किया। बैग नीचे गिर गया। बदमाश बैग उठाकर हवाई फायर करते हुए फरार हो गए। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। चारों तरफ नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश की जा रही है।

 

Share:

MP: CM शिवराज, प्रदेश अध्यक्ष V D शर्मा और मंत्री भूपेंद्र सिंह के खिलाफ मानहानि का केस, जानिए मामला

Tue Jan 4 , 2022
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की जबलपुर जिला (Jabalpur District) अदालत (Court)में सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) , भाजपा प्रदेश अध्यक्ष (BJP State President) और शहरी विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह के खिलाफ मंगलवार को मानहानि (defamation) का मुकदमा दायर किया गया। मानहानि (defamation) का यह मुकदमा राज्यसभा (litigation rajya sabha) सांसद और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved