जबलपुर। जिले के सिहोरा में मंगलवार को शिव मंदिर बाबा टाल (Shiv Mandir Baba Tall) के सामने बाइक सवार बदमाश व्यापारी के कर्मचारी से 4.84 लाख रुपए छीन कर फरार हो गए। आरोपियों ने चलती बाइक पर पीड़ित के बैग पर चाकू से वार किया। बैग गिरते ही हवाई फायर (air fire) करते हुए लेकर फरार हो गए। इससे पहले सोमवार को बाइक सवार दो बदमाशों ने बरगी टेक सालीवाड़ा में पिता-पुत्र से 84 हजार रुपए छीन लिए थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved