• img-fluid

    भीषण गर्मी में बिलों से बाहर निकल रहे हैं साँप

  • June 03, 2023

    • इस मौसम में शहरी और ग्रामीण इलाकों के घरों से सबसे अधिक साँप आने की सूचना

    उज्जैन। तेज गर्मी और लू से बेहाल लोग परेशान हैं। इसी तरह धरती पर रेंगने वाले सरी सर्प सांप भी ठंडी जगह ढूंढ रहे हैं और भीषण गर्मी से राहत की तलाश में साँप या अन्य रेंगने वाला जंतु ग्रामीण और शहरी इलाकों में आते हैं और छिपकर किसी कोने में बैठ जाते हैं। इन दिनों शहर हो या ग्रामीण इलाके सभी जगह प्रचंड गर्मी पढ़ रही है। इस गर्मी से सभी राहत चाहते हैं। विशेषकर जमीनों पर रेंगने वाले सरीसर्प साँप इस भीषण गर्मी में अपने बिलों से बाहर निकल कर ठंडे स्थान की तलाश करते हैं। बिलों के अंदर भी बेहद गर्मी के कारण साँप ऐसे समय में बाहर निकल कर आ जाते हैं। पेड़ों पर भी बेहद गर्मी होती है और इसी तलाश में साँप या अन्य जीव शहर या ग्रामीण इलाकों की तरफ आते हैं और घरों की एकांत और सूनी जगहों में या जहाँ कुछ कबाड़ का सामान पड़ा हो ऐसे स्थान को चुनते हैं और छुप कर बैठ जाते हैं। इस मौसम में आमतौर पर आवासीय इलाकों और घरों में सांपों के छिपने के मामले बढ़ जाते हैं। मानसूनी बारिश के भी कारण साँपों के बिलों में भी पानी भर जाता है, जिसके कारण परेशान जंतु सुरक्षित जगह छिप जाते हैं। उज्जैन सर्प विशेषज्ञ और उनसे जुड़ी टीम के सदस्यों ने बताया कि मई और जून के महीने में सबसे अधिक घरों में साँप घुसने की सूचना आती है और साँपों को पकडऩे जाना पड़ता है। आपने बताया की महीना खत्म होते-होते यह संख्या बढ़ जाएगी क्योंकि उस वक्त तक बारिश और तपिश दोनों मिक्स हो जाएंगे।



    तापमान बढ़ता है तो रहवासी क्षेत्रों में आते हैं साँप
    जब लू चलती है तो रेंगने वाले जंतु यानी रेप्टाइल्स छिपने के लिए आवासीय जगहों पर भागते हैं। आमतौर पर ऐसा मई और जून के महीनों में होता है। आवासीय इलाकों में रेंगने वाले जंतुओं के नजर आने की कॉल्स जून के अंतिम दिनों में अधिक हो जाती हैं और मानसून के दौरान बचाव कार्य काफी तेज हो जाता है। ग्रामीण इलाकों से ऐसी सूचनाएं अधिक आती हैं या फिर शहरी इलाकों में खेतों के आसपास बनी कालोनियों से घरों में साँप घुसने की सूचना मिलती रहती हैं। सर्प विशेषज्ञों ने कहा कि जून माह और बारिश के दिनों में घरों के वाहन खड़े करने वाले गैरेज, कबाड़ रखने वाले स्थान और बाग बगीचों में सावधानी पूर्वक रहे और कहीं पर साँप या अन्य जीव जंतु दिखता है तो तुरंत पकडऩे के लिए सूचना दें।

    Share:

    अग्रिबाण एक्सक्लूसिव... जिन मासूम बच्चों को दिखाकर भीख माँगी जा रही है वह आते हैं किराए पर

    Sat Jun 3 , 2023
    अग्निबाण की पड़ताल में बड़ा खुलासा-उज्जैन शहर के ट्रैफिक सिग्नलों और मंदिरों के बाहर भीख मांगने वाले गिरोह सक्रिय उज्जैन। शहर के व्यस्ततम ट्रैफिक सिग्नल जैसे चामुंडा माता चौराहा, तीन बत्ती, नानाखेड़ा या कोयला फाटक के अलावा शहर के महाकाल मंदिर सहित अन्य बड़े मंदिरों पर इन दिनों छोटे बच्चों को हाथ में लेकर भीख […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved