उज्जैन। तेज गर्मी और लू से बेहाल लोग परेशान हैं। इसी तरह धरती पर रेंगने वाले सरी सर्प सांप भी ठंडी जगह ढूंढ रहे हैं और भीषण गर्मी से राहत की तलाश में साँप या अन्य रेंगने वाला जंतु ग्रामीण और शहरी इलाकों में आते हैं और छिपकर किसी कोने में बैठ जाते हैं। इन दिनों शहर हो या ग्रामीण इलाके सभी जगह प्रचंड गर्मी पढ़ रही है। इस गर्मी से सभी राहत चाहते हैं। विशेषकर जमीनों पर रेंगने वाले सरीसर्प साँप इस भीषण गर्मी में अपने बिलों से बाहर निकल कर ठंडे स्थान की तलाश करते हैं। बिलों के अंदर भी बेहद गर्मी के कारण साँप ऐसे समय में बाहर निकल कर आ जाते हैं। पेड़ों पर भी बेहद गर्मी होती है और इसी तलाश में साँप या अन्य जीव शहर या ग्रामीण इलाकों की तरफ आते हैं और घरों की एकांत और सूनी जगहों में या जहाँ कुछ कबाड़ का सामान पड़ा हो ऐसे स्थान को चुनते हैं और छुप कर बैठ जाते हैं। इस मौसम में आमतौर पर आवासीय इलाकों और घरों में सांपों के छिपने के मामले बढ़ जाते हैं। मानसूनी बारिश के भी कारण साँपों के बिलों में भी पानी भर जाता है, जिसके कारण परेशान जंतु सुरक्षित जगह छिप जाते हैं। उज्जैन सर्प विशेषज्ञ और उनसे जुड़ी टीम के सदस्यों ने बताया कि मई और जून के महीने में सबसे अधिक घरों में साँप घुसने की सूचना आती है और साँपों को पकडऩे जाना पड़ता है। आपने बताया की महीना खत्म होते-होते यह संख्या बढ़ जाएगी क्योंकि उस वक्त तक बारिश और तपिश दोनों मिक्स हो जाएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved