• img-fluid

    एल्विश यादव की रेव पार्टियों में इस्तेमाल हो रहा था सांप का जहर

  • February 16, 2024

    नोयडा (Noida)। बिग बॉस फेम एल्विश यादव (Bigg Boss fame Elvish Yadav) की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. रेव पार्टियों (rave parties) में सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. नोएडा पुलिस ने इसकी जांच के लिए जयपुर एफएसएल (Jaipur FSL) को इसके सैंपल भेजे थे. अब FSL रिपोर्ट में कोबरा करैत प्रजाति के सांपों का जहर पाया गया है.

    फेमस यूट्यूब एल्विश यादव समेत स्पैरो के खिलाफ सेक्टर 49 थाने में दर्ज मुकदमा हुआ था. बीजेपी सांसद मेनका गांधी के एनजीओ पीएफए द्वारा एल्विश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. इस मामले में स्पैरो को पुलिस ने जेल भेज दिया था. वहीं स्पैरो के कब्जे से बरामद सांपों के जहर को भेजा था. इसे जांच के लिए FSL लैब भेजा गया था.

    सांप तस्करी और नोएडा में रेव पार्टी मामले में धीरे-धीरे जांच आगे बढ़ रही है. बीते साल नवंबर में आरोपियों को रिमांड में लेने के बाद नोएडा पुलिस उनसे कई घंटे की पूछताछ कर चुकी है. इस पूछताछ में पुलिस के सामने कई खुलासे आरोपियों ने किए थे.



    डिमांड के अनुसार होता था इंतजाम
    तब आरोपियों ने यह भी जानकारी दी थी कि एल्विश यादव की पार्टियों में बदरपुर से सांप लाए जाते थे. आरोपी राहुल ने पुलिस को बताया था कि वह रेव पार्टी में सांप और जहर का इंतजाम करता था. जैसी डिमांड होती थी, उसी के अनुसार सपेरे से लेकर ट्रेनर और बाकी चीजें प्रोवाइड कराता था.

    उसने पुलिस को कुछ अन्य आरोपियों के नाम भी बताए थे जो रेव पार्टी में बीन प्रोग्राम और सांपों का खेल करवाते थे. उनमें से कुछ ऐसे भी थे, जिनका एल्विश और फाजिलपुरिया से कनेक्शन था. उसके बाद से ही पुलिस उसका पता लगाने में जुट गई थी.

    बता दें कि एनजीओ का दावा है कि बिग बॉस विजेता एल्विस यादव नोएडा में रेव पार्टी किया करता था. पुलिस ने पीएफए की शिकायत पर एल्विस की रेव पार्टी करने वाली जगह पर छापेमारी कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया था और उनसे 9 जहरीले सांप बरामद किए थे.

    Share:

    कच्चे तेल के दामों में बढ़ोतरी के बाद सरकार ने बढ़ाया विंडफॉल गेन टैक्स

    Fri Feb 16 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। कच्चे तेल की कीमतों (crude oil prices) में उछाल के बाद सरकार ने घरेलू क्रूड ऑयल पर विंडफॉल गेन टैक्स को बढ़ाने का फैसला किया है. 16 फरवरी, 2024 से ये बढ़ोतरी लागू मानी जाएगी. सरकार ने क्रूड ऑयल पर स्पेशल एडिशनल एक्साइज ड्यूटी (Special Additional Excise Duty) को मौजूदा लेवल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved