img-fluid

सांप के जहर ने सात दिन में ली जान, 80 हजार का बिल नहीं चुकाया तो अस्पताल वालों ने 24 घंटे तक लाश नहीं दी

September 01, 2023

इंदौर (Indore)। सर्पदंश के चलते एक मजदूर के इलाज में उसके परिजन ने एक लाख रुपए खर्च कर दिए। कल सुबह उसकी मौत हो गई, लेकिन बकाया बिल नहीं चुकाया तो अस्पताल वालों ने 24 घंटे तक उसका शव परिजन को नहीं दिया। इसके बाद परिजन ने आज सुबह अस्पताल में जमकर हंगामा किया।


हरसोला निवासी देवकरण बागरी खेत में मजदूरी करने के लिए गया था, जहां उसे सांप ने काट लिया। परिजन उसे पहले पास के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, बाद में बापट चौराहे के समीप मेडिप्लस अस्पताल लेकर पहुंचे। परिजन का कहना है कि एक हफ्ते तक चले इलाज के दौरान वे अस्पताल में एक लाख रुपए जमा करा चुके हैं। रात सुबह देवकरण की मौत होने के बाद अस्पताल वाले उसका शव नहीं दे रहे थे। वे और 80 हजार रुपए की मांग कर रहे थे। 24 घंटे तक परिजन को देवकरण का शव नहीं दिया तो वे आज दलित नेता मनोज परमार के साथ अस्पताल में हंगामा करने लगे। उनका कहना था कि पैसों के अभाव में अस्पताल वाले किसी का शव नहीं रोक सकते। खबर लिखे जाने तक परिजन अस्पताल में धरने में बैठ गए। उनका कहना था कि जब तक शव नहीं देंगे, तब तक वे धरने पर ही बैठेंगे।

Share:

80 प्रतिशत पुरुषों को चपेट में ले रही प्रोस्टेट की बीमारी

Fri Sep 1 , 2023
– डॉक्टर चलाएंगे जागरूकता माह – 40 की उम्र के बाद जांच जरूरी, उम्र के साथ कैंसर में हो जाता है तब्दील – समस्याओं, लक्षण, जांच, बचाव और इलाज पर अतिरिक्त फोकस होगा इंदौर (Indore)। 40 की उम्र पार होते ही पुरुषों में तेजी से प्रोस्टेट की बीमारी घर कर रही है। समय-समय पर जांच […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved