• img-fluid

    बिजली लाइन पर चढ़ा सांप, खुद भी जल मरा, 25 उद्योगों की बत्ती गुल करा दी

  • June 28, 2023

    इंदौर (Indore)। प्रदेश के बड़े औद्योगिक क्षेत्रों में पीथमपुर ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा रखी है। बिजली की बड़ी लाइन के फीडर पर अचानक सांप के चढऩे से फाल्ट हो गया। इसमें जहां सांप जल गया, वहीं दो दर्जन औद्योगिक इकाइयों में कुछ देर के लिए बत्ती गुल हो गई। करीब आधे घंटे में बिजली सप्लाई चालू किया जा सका।

    पहली बारिश के बाद जमीन के अंदर रहने वाले सांप, बिच्छू और कीट-पतंगें बाहर आ जाते हैं। ग्रामीण अधीक्षण यंत्री डॉ. डीएन शर्मा ने बताया कि कल शाम 5.30 बजे पीथमपुर के सेक्टर 3 एकेवीएन फीडर रिटस्पिन के समीप एक बड़ा सांप चढ़ गया था। इससे ऊपर दोनों सर्किट के टच होने से फाल्ट हो गया, जिसके चलते क्षेत्र की करीब 25 औद्योगिक इकाइयों में 25 से 30 मिनट बिजली प्रभावित रही।


    जानकारी मिलते ही मौके पर 4 इंजीनियरों का दल कर्मचारियों के साथ पहुंचा और सप्लाई नार्मल करने की मशक्कत की। पीथमपुर क्षेत्र में इस समय छोटी-बड़ी 3000 औद्योगिक इकाइयां हैं, जिनमें 400 मेगावाट बिजली की आपूर्ति रोजाना होती है। दो महीने पहले पीथमपुर की औद्योगिक इकाइयों के मालिक एवं अधिकारियों ने बिजली कर्मचारियों के साथ एक लंबी बैठक की थी, जिसमें क्षेत्र में होने वाली बिजली ट्रिपिंग और लोड सेटिंग की समस्या रखी थी। बिजली अधिकारियों ने इन समस्याओं के त्वरित निराकरण का आश्वासन भी दिया था।

    Share:

    प्रधानमंत्री भोपाल में थे, भीड़ न हो, इसलिए सबको सीहोर में ही रोक दिया

    Wed Jun 28 , 2023
    सीहोर से ही सभी को इंदौर के लिए बिठाया, पहले दिन हर स्टेशन पर हुआ स्वागत इंदौर।  कल वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) का स्वागत करने के लिए भोपाल (Bhopal) से लेकर इंदौर (Indore) तक भीड़ उमड़ पड़ी। हर स्टेशन (Station) पर अपनी तरह से स्वागत किया गया, लेकिन सीहोर (Sehore) में मुख्य रूप […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved