img-fluid

बांग्लादेश बॉर्डर के पास तस्करों ने BSF जवान को मारी गोली, मौके से हुए फरार

August 09, 2022

नई दिल्‍ली । पश्चिम बंगाल (West Bengal) के नदिया जिले (Nadia District) में बांग्लादेश बॉर्डर (Bangladesh border) के पास सोमवार शाम को तस्करों (smugglers) ने आतंक मचाया है और एक बीएसएफ जवान को गोली मार दी है। अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, बीएसएफ (BSf) की एक टीम ने छपरा इलाके में एक आवास पर छापा (raid) मारा था, यहां फेंसेडिल कफ सीरप की बोतलें बोरियों में रखी हुई थीं।


बीएसएफ ने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान करीब 15-20 तस्करों ने देसी हथियारों से बीएसएफ की टीम पर गोलियां चला दीं। बीएसएफ ने गोलीबारी से बचने के लिए आड़ ली लेकिन वहां महिलाओं और बच्चों की मौजूदगी की वजह से वह जवाबी कार्रवाई नहीं कर सके।

बीएसएफ ने बताया कि गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान सतीश कुमार घायल हो गया है। उसे छपरा के एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया है और वहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं हथियारबंद तस्कर भागने में सफल रहे हैं।

Share:

Earth Days : वैज्ञानिक भी हैरान, धरती के दिनों की रहस्‍यमय ढंग से बढ़ रही 'लंबाई'

Tue Aug 9 , 2022
होबार्ट/ऑस्ट्रेलिया। खगोलीय माप (astronomical measurement) और परमाणु घड़ियों से पृथ्वी (Earth) पर हो रहे एक बड़े बदलाव के बारे में खुलासा हुआ है। यह खुलासा वैज्ञानिक ने किया है। परमाणु घड़ियों और सटीक खगोलीय माप (astronomical measurement) से खुलासा हुआ है कि पृथ्वी पर एक दिन की लंबाई अचानक से लंबी हो रही है, और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved