नई दिल्ली । पश्चिम बंगाल (West Bengal) के नदिया जिले (Nadia District) में बांग्लादेश बॉर्डर (Bangladesh border) के पास सोमवार शाम को तस्करों (smugglers) ने आतंक मचाया है और एक बीएसएफ जवान को गोली मार दी है। अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, बीएसएफ (BSf) की एक टीम ने छपरा इलाके में एक आवास पर छापा (raid) मारा था, यहां फेंसेडिल कफ सीरप की बोतलें बोरियों में रखी हुई थीं।
बीएसएफ ने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान करीब 15-20 तस्करों ने देसी हथियारों से बीएसएफ की टीम पर गोलियां चला दीं। बीएसएफ ने गोलीबारी से बचने के लिए आड़ ली लेकिन वहां महिलाओं और बच्चों की मौजूदगी की वजह से वह जवाबी कार्रवाई नहीं कर सके।
बीएसएफ ने बताया कि गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान सतीश कुमार घायल हो गया है। उसे छपरा के एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया है और वहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं हथियारबंद तस्कर भागने में सफल रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved