img-fluid

चेन्नई एयरपोर्ट पर कस्टम्स विभाग के हत्थे चढ़ा तस्कर, 100 करोड़ की हेरोइन और कोकीन जब्त

August 13, 2022

चेन्नई । चेन्नई एयरपोर्ट (Chennai Airport) पर कस्टम्स विभाग (Customs Department) को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इथियोपियाई एयरलाइंस से अदीस अबाबा (addis ababa) से पहुंचे एक यात्री से 9.590 किलोग्राम वजन की हेरोइन और कोकीन (Heroin and cocaine) जब्त की गई है। इसकी कीमत करीब 100 करोड़ रुपये बताई जा रही है। एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) के अधिकारी अनिल कुमार की खुफिया जानकारी के आधार पर यह छापेमारी की गई थी।


चेन्नई एयर कस्टम द्वारा जारी बयान के मुताबिक, 11 अगस्त को इथोपियन एयरलाइंस द्वारा अदीस अबाबा से पहुंचे एक भारतीय यात्री इकबाल बी उरंदादी को एआईयू अधिकारियों ने रोका। उनसे 9.590 किलोग्राम वजन वाली हेरोइन और कोकीन जब्त की गई, जिसकी करीब 100 करोड़ रुपये है।

बयान के मुताबिक, “यात्री और उसके सामना की जांच करने पर कोकीन और हेरोइन मिले। यात्री ने इसे चेक-इन बैगेज और जूते में छिपा रखा था। इसे नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम 1985 के तहत जब्त किया गया था। इसके बाद यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है।”

Share:

अमेरिका ने चीन की कार्रवाई को बताया शांति और स्थिरता के खिलाफ, कहा- ताइवान की मदद रहेगी जारी

Sat Aug 13 , 2022
वॉशिंगटन । अमेरिकी स्पीकर नैंसी पेलोसी (Nancy Pelosi) की हालिया ताइवान (Taiwan) यात्रा के बाद चीन (China) ने अपने इस पड़ोसी स्वायत्त क्षेत्र की कड़ी सैन्य घेराबंदी कर ली है। सैन्य अभ्यास के जरिए उसने इस द्वीप देश को डराने की कोशिश की है। इसे लेकर दोनों देशों व अमेरिका (America) के बीच तनातनी जारी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved