कोलकाता। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में भारत-बांग्लादेश के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास रविवार सुबह तस्करों ने बीएसएफ जवानों पर हमला बोल दिया। इसके बाद सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर ढेर हो गया।
बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के प्रवक्ता ने बयान जारी कर बताया कि यह घटना सीमा चौकी सागरपारा, 141वीं वाहिनी के इलाके में घटित हुई। उन्होंने कहा, 10-15 तस्करों का ये समूह फेंसेडिल कफ सिरप की बोतलों की तस्करी करने की फिराक में था। सुबह करीब तीन बजे जवानों ने इलाके में 10-15 तस्करों की आवाजाही देखी और गश्त करने वाले दल को इसकी सूचना दी।
कुछ ही देर बाद तस्करों ने जवानों पर पत्थरों और एक धारदार हथियार से हमला कर दिया। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि जवानों ने पहले तो उन्हें भगाने की कोशिश की। लेकिन जब उन पर कोई असर नहीं हुआ, तो उन्हें आत्मरक्षा में गोलियां चलानी पड़ी। इसके बाद एक तस्कर मारा गया। मारे गए तस्कर की पहचान मुर्शिदाबाद के रहने वाले रोहिल मंडल के रूप में हुई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved