इंदौर। क्राइम ब्रांच ने कल कुख्यात गुंडे सलमान लाला को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया। बताते हैं कि उसके पास से एक महंगा मोबाइल जब्त हुआ है, जो किसी ड्रग्स तस्कर ने दे रखा था। पुलिस उसकी भी जानकारी जुटा रही है। वहीं तीन हजार का इनाम होने के बाद भी सलमान शहर में घूम रहा था और गवाह को धमका रहा था। क्राइम ब्रांच ने कल एमआईजी थाने के कुख्यात गुंडे सलमान लाला को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया। उस पर हत्या के प्रयास के मामले में तीन हजार का इनाम था, तो तुकोगंज और अन्य थानों में गिरफ्तारी वारंट था, लेकिन इसके बावजूद वह शहर में घूम रहा था।
बताते हैं कि फरारी में उसकी मदद नयापुरा का ड्रग्स के धंधे से जुड़ा एक व्यक्ति कर रहा था। उसने उसे एक लाख रुपए का मोबाइल दे रखा था, जो जब्त हुआ है। वहीं कुछ दिन पहले उसे अजमेर जाने के लिए पैसा भी उसने ही दिया था। कुछ दिन पहले उसके खिलाफ एमआईजी थाने एक गवाह पहुंचा था और बताया था कि वह बयान बदलने के लिए उसे धमका रहा है। उसका भाई हत्या के एक मामले में जेल में है और इसी मामले में उक्त व्यक्ति गवाह है। एमआईजी पुलिस ने दो दिन पहले सलमान के घर पर छापा भी मारा था, लेकिन वह भाग निकला था। हालांकि एमआईजी पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज नहीं किया था। वहीं सूत्रों का कहना है कि जहां पुलिस अब उसका जुलूस निकालने की तैयारी कर रही है, वहीं उसके खिलाफ रासुका जैसी कार्रवाई करने की भी तैयारी है, क्योंकि उस पर दो दर्जन से अधिक केस हैं और वह पुलिस पर भी हमला कर चुका है। हालांकि गिरफ्तारी के बाद सलमान लाला क्राइम ब्रांच के दफ्तर में मुस्कुराता हुआ नजर आया। इससे साबित होता है कि उसको पुलिस का कोई खौफ नहीं है, उसका गिरफ्तारी के बाद मुस्कुराते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved