दिल्ली/कोलकाता (Delhi/Kolkata.)। आईजीआई एयरपोर्ट (IGI Airport) पर तैनात कस्टम अधिकारियों ने सोमवार को सोना तस्करी (gold smuggling) के मामले में एक केन्या के नागरिक (kenya citizen) को पकड़ा है। अधिकारियों ने उसके पास से पोर्टेबल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के बैग से सोने की सात ईंटें बरामद (Seven bricks of gold recovered) की हैं। उनका वजन करीब सात किलो बताया जा रहा है। पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू कर आगे की छानबीन शुरू कर दी है। वहीं, पश्चमि बंगाल (West Bengal) में बीएसएफ ने 2.57 करोड़ के सोने के बिस्कुट बरामद किए हैं।
अधिकारियों के मुताबिक, आईजीआई एयरपोर्ट (IGI Airport) से पकड़ा गया आरोपी मेडिकल प्रोफेशनल है। वह गंभीर रूप से बीमार चार महीने के शिशु को मदद देने के नाम पर यात्रा कर रहा था। चिकित्सकीय मदद के नाम पर ही पोर्टेबल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ले जा रहा था। एयरपोर्ट पर आरोपी के उतरने के बाद चेकिंग के दौरान उसे सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया। मामले की आगे की जांच चल रही है।
बीएसएफ ने बरामद किए 2.57 करोड़ के सोने के बिस्कुट
पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के कल्याणी चौकी इलाके से एक तालाब से बीएसएफ ने करीब 2.57 करोड़ रुपये के सोने के बिस्कुट बरामद किए है। बीएसएफ ने एक बयान में कहा, एक गुप्त सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचकर तालाब में तलाशी अभियान चलाया गया था। तलाशी अभियान के दौरान तालाब से सोने के 40 बिस्कुट मिले हैं। बरामद किए गए सोने का बाजार मूल्य करीब 2.57 करोड़ रुपये है।
तस्कर ने छिपाया था सोना
बीएसएफ ने कहा, कुछ महीने पहले एक तस्कर का पीछा किया गया था। उसने तालाब में छलांग लगा दी थी और सोना छिपा दिया था। बयान में कहा गया है कि उस दौरान पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए तस्कर के पास कुछ नहीं मिला था। बाद में तस्कर को रिहा कर दिया। उसने तालाब में सोना छिपा दिया था और उसे वापस पाने के मौके की तलाश में था। बीएसएफ साउथ बंगाल फ्रंटियर ने 2022 में 113 किलोग्राम से अधिक सोना जब्त किया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved