बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी में एक राज्य स्तरीय मार्फीन तस्कर गिरफ्तार किया गया है. तस्कर के कब्जे से 3 किलो 100 ग्राम मार्फीन जब्त की गई है. जब्त मार्फीन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 3 करोड़ 10 लाख रुपये बताई जा रही है. वहीं, पुलिस ने तस्कर से इनोवा कार भी बरामद कीहै.
बाराबंकी पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त थाना जैदपुर का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है. यह पहले भी कई बार जेल जा चुका है. इसके खिलाफ 16 केस दर्ज हैं. गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियुक्त की पूर्व में 4 करोड़ 48 लाख 20 हजार 917 रुपये की सम्पत्ति भी कुर्क की जा चुकी है. साथ ही बताया कि पुलिस द्वारा लगातार अभियुक्त की तलाश की जा रही थी.
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि थाना जैदपुर पुलिस द्वारा राज्यस्तरीय मार्फीन तस्कर मो.सहीम उर्फ कासिम निवासी ग्राम टिकरा उस्मा थाना जैदपुर बाराबंकी को टिकरा उस्मा मगरवल रोड, नहर पुलिया से गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त के कब्जे से 3 किलो 100 ग्राम मार्फीन मिली है. इसके अलावा इनोवा कार भी बरामद की गई है. गिरफ्तार अभियुक्त थाना जैदपुर का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है और उसके द्वारा बड़े पैमाने पर मार्फीन की तस्करी की जा रही थी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved