• img-fluid

    12 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार 

  • October 14, 2020
    जबलपुर। जिले के पाटन थानांतर्गत पुलिस ने मंगलवार को एक तस्कर के पास से 12 किलो गांजा बरामद किया है, जिसे वह इंडिको कार से लेकर जबलपुर आ रहा था। पुलिस अब उन गिरफ्तार कारोबारियों से पूछताछ में जुटी है कि उक्त गांजा उन्हे कहां से मिला है, जबलपुर में कहां पर सप्लाई करने के लिए जा रहे थे।
    पाटन पुलिस के अनुसार ग्राम धनगौर थाना तेंदुखेड़ा जिला दमोह निवासी मनीष पाल इंडिको कार क्रमांक एमपी 15 सीए 9297 में गांजा रखकर मंगलवार को जबलपुर के लिए रवाना हुआ। जब वह बगदरी तिराहा से आगे बढ़ रहा था, इस दौरान पुलिस को खबर मिल गई, पुलिस ने पीछा करते हुए कार को रोका तो मनीष पाल ने भागने की कोशिश की, जिसे पुलिस ने पकड़कर कार की डिक्की खुलवाई तो उसमें से करीब 12  किलो गांजा मिला। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर नारकोटिक्स के एक्ट तहत प्रकरण दर्ज किया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

    Share:

    तालाब में डूबने से एक मासूम की मौत, बडे भाई को बचा लिया गया

    Wed Oct 14 , 2020
    पन्‍ना। जिले के पवई थाना अंतर्गत पवई नगर में वार्ड नम्बर 2 में मंगलवार को दो सगे भाई तालाब में डूब में डूग गए। उनमें से एक को बचा लिया गया, जबकि दूसरे की मौत हो गई। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है। जानकारी के अनुसार पवई के वार्ड नम्बर 2 निवासी प्रकाश […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved