• img-fluid

    5 किलो सोने के साथ इंदौर एयरपोर्ट पर तस्कर गिरफ्तार

  • April 10, 2024

    इंदौर। विदेश से तस्करी कर लाए करीब पांच किलो सोने के साथ डायरेक्टोरेट आफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (डीआरआइ) ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इंदौर एयरपोर्ट पर मंगलवार रात डीआरआई ने कार्रवाई की है। शारजाह से आने वाली फ्लाइट नंबर आइएक्स-256 से आरोपी सोना लेकर एयरपोर्ट पर उतरा था।

    आरोपी मूलतः गुजरात का रहने वाला है। डीआरआई के अनुसार उड़ान से उतरने के बाद शक के आधार पर एक्जिट लाँबी में उस व्यक्ति को रोका गया और पूछताछ की गई। उसने स्वीकार किया कि वह सोना लेकर आया है। आगे की जांच में उसके पास से 4.94 किलो सोना बरामद हुआ। इसकी कीमत करीब 2 करोड़ 94 लाख है।


    सोने को छुपाने के लिए इसे उसने पेस्ट के रूप में बदल लिया था। उसने अपने अंतर्वस्त्र के साथ ही जूते के सोल में भी सोना छुपाया हुआ था। सोने को जब्त करने के साथ ही संबंधित व्यक्ति को कस्टम्स एक्ट 1962 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। डीआरआई पता लगा रही है कि यह व्यक्ति किस गिरोह के लिए करियर का काम करता है। इस मामले में सूचना देने वाले को भी डीआरआई पुरस्कृत करेगा।

    डीआरआई और कस्टम्स जैसी केंद्रीय एजेंसियों को आशंका है कि आने वाले दिनों में सोने की तस्करी के मामले बढ़ेंगे। दरअसल, सोने के दाम उच्च स्तर पर पहुंच गए हैं। बुधवार को सोना 73 हजार रुपये प्रति दस ग्राम के दाम पर भारतीय बाजारों में बिक रहा था। दुबई और इंदौर के सोने के दाम में टैक्स-ड्यूटी के कारण प्रति दस ग्राम करीब आठ हजार रुपये का अंतर आ रहा है। ऐसे में तस्कर ऊंची कीमतों और मुनाफे को देखते हुए विदेश से अधिक सोना लाने की कोशिश करेंगे। डीआरआई ने घोषणा की है कि सोने, मादक पदार्थ जैसी किसी भी तस्करी की सूचना देने वाले व्यक्ति को पुरस्कृत किया जाएगा।

    Share:

    बैतूल लोकसभा सीट पर अब इस दिन होगा चुनाव, आयोग ने किया तारीख का ऐलान

    Wed Apr 10 , 2024
    बैतूल: चुनाव आयोग (election Commission) ने मध्य प्रदेश के बैतूल लोकसभा सीट (Betul Lok Sabha seat) पर तीसरे चरण में मतदान कराने का फैसला किया है. इस सीट पर बीएसपी उम्मीदवार अशोक भलावी की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. उनक निधन के बाद इस सीट पर चुनावी प्रक्रिया रोक दी गई थी. इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved