नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम धमाकेदार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने कहा कि उनके लिए 2021 में सबसे बड़ा आकर्षण वह शतक था जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच के दौरान गोल्ड कोस्ट में शतक लगाया था। भारत की बाएं हाथ की इस आक्रामक महिला बल्लेबाज ने 170 गेंदों पर 19 चौके और एक छक्के के जरिए शतक पूरा किया था। यह स्मृति के टेस्ट करियर का पहला शतक था। वह पिंक बॉल टेस्ट में भारत की तरफ से शतक लगाने वाली पहली महिला क्रिकेटर हैं।
डे/नाइट टेस्ट में शतक लगाने से कुछ बेहतर नहीं
स्मृति मंधाना ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डे/नाइट टेस्ट में शतक लगाने को बड़ी उपलब्धि मानती हैं। उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि मेरे लिए 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में शतक से बेहतर कुछ था, 2021 में मेरे लिए मुख्य आकर्षण वह शतक था, जब डे-नाइट टेस्ट की घोषणा की गई थी मैं वास्तव में उत्साहित थी, मंधाना ने एक कार्यक्रम में समाचार एजेंसी एएनआई को बताया मेरे बैग में गुलाबी गेंद थी, मैं वहां बल्लेबाजी करने के लिए बाहर जाने से घबरा रही थी क्योंकि मुझे नहीं पता था कि क्या करना है।
मंधाना ने महिला बीबीएल में भी बिखेरी चमक
स्मृति मंधाना को आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया में इस साल खेली गई महिला बिग बैश लीग में देखा गया था। सिडनी थंडर का हिस्सा रहीं मंधाना ने इस टूर्नामेंट में अपने बल्ले से जौहर दिखाए। वह बिग बैश लीग 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ियों में 10वें नंबर पर रहीं। इस दौरान उन्होंने अपनी टीम सिडनी थंडर के लिए 13 मैचों की सभी पारियों में 377 रन बनाए जिनमें उनका एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। बीबीएल में उन्होंने मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ सेंचुरी लगाई थी।
लोग बीबीएल के बारे में बात कर रहे थे
बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, निश्चित रूप से भारत में जिस तरह से महिला बिग बैश लीग को फॉलो किया गया उससे मैं वास्तव में हैरान थी, जब मैं भारत वापस आई हूं, मैं इसके बारे में लोगों को बात करते सुन रही हूं, लोग मुझसे बीबीएल में प्रदर्शन के बारे में पूछ रहे हैं। स्मृति ने आगे कहा 8 खिलाड़ी इस साल बीबीएल में खेलीं इससे भारतीय टीम को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी, मुझे लगता है कि हम हर साल आगे बढ़ रहे हैं और उम्मीद है कि हम एक टीम के रूप में आगे बढ़ते रहेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved