img-fluid

स्मृति मंधाना-शेफाली वर्मा टॉप-5 में कायम, मेग लेनिंग बनीं नंबर वन बल्लेबाज

July 26, 2022


दुबई। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ओर से मंगलवार को जारी लेटेस्ट महिला टी20 रैंकिंग (ICC Women’s T20I Rankings) में भारत की स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा टॉप-5 में बनी हुई हैं। मंधाना 681 रेटिंग प्वाइंट के साथ चौथे जबकि शेफाली 679 रेटिंग प्वाइंट लेकर पांचवें नंबर पर कायम हैं। मंधाना और शेफाली के अलावा कोई भारतीय बल्लेबाज शीर्ष 10 में मौजूद नहीं हैं। इस बीच, ऑस्ट्रेलिया की मेग लेनिंग ने हमवतन बेथ मूनी से नंबर वन की कुर्सी छीन ली है।


पाकिस्तान और आयरलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वालीं लेनिंग अब 731 रेटिंग प्वाइंट के साथ दुनिया की नंबर वन टी20 बल्लेबाज बन गई हैं। मूनी अब दूसरे नंबर पर खिसक गई हैं। उनके लेनिंग से तीन रेटिंग प्वाइंट कम है। आयरलैंड के खिलाफ उन्हांने दो पारियों में 113 रन बनाए थे। उसी मैच में मूनी केवल नौ रन ही बना पाई थीं।

मूनी की हमवतन ताहलिया मैकग्राथ भी लेटेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में 15 पायदान ऊपर चढकर 13वें नंबर पर पहुंच गई हैं। दक्षिण अफ्रीका की तिकड़ी लौरा वोल्वार्ड्ट (14वें), ऐनी बॉश (21वें) और ताज़मिन ब्रिट्स ( 24वें) ने भी इंग्लैंड के खिलाफ निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद बल्लेबाजों की लिस्ट में काफी प्रगति की है।

Share:

वापस धरती की तरफ बढ़ रहा चीन का रॉकेट? चिंता में पड़े अंतरिक्ष विज्ञानी

Tue Jul 26 , 2022
नई दिल्ली। स्पेस में अपना अंतरिक्ष स्टेशन बनाने की कोशिश में लगे चीन ने हाल ही में लैब मॉड्यूल वेंटियन लॉन्च किया। इसे चीन ने लॉन्ग मार्च 5बी रॉकेट के जरिए लॉन्च किया है। हैरानी की बात यह है कि इसका एक हिस्सा वापस धरती पर गिरेगा और वो धरती की तरफ तेजी बढ़ रहा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved