नई दिल्ली: बाएं हाथ की ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मांधना के लिए साल 2021 बेहतरीन रहा. मांधना ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और टी20 में अपने बल्ले की धमक लगाई. इसके अलावा महिला टी20 लीग्स में भी उनका प्रदर्शन कमाल रहा. वीमेंस बिग बैश हो या इंग्लैंड में हुई द हंड्रेड प्रतियोगिता दोनों जगह मांधना का जादू चला. अब साल के अंतिम दिन मांधना को आईसीसी ने बड़ा सम्मान दिया है.
स्मृति मांधना को आईसीसी ने साल 2021 की वीमेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए नॉमिनेट किया है. बता दें स्मृति मांधना बुधवार को महिला टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए भी नामित हुई थीं. बता दें स्मृति मांधना ने साल 2021 में बड़ी उपलब्धियां हासिल की. उन्होंने इस साल 2 टेस्ट में 61 की औसत से 244 रन ठोके और वो डे-नाइट टेस्ट में शतक जमाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनीं.
मांधना ने इस साल 11 वनडे में 35.20 की औसत से 352 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट 85 से ज्यादा का रहा. उन्होंने 2 अर्धशतक जमाए. वहीं टी20 में मांधना ने 9 टी20 पारियों में 31 से ज्यादा की औसत से 255 रन बनाए जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं. स्मृति मांधना के अलावा वीमेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए आईसीसी ने टैमी ब्यूमॉन्ट, लिजिली ली और गैबी लुईस को भी नॉमिनेट किया है. ऐसे में मांधना को कड़ी टक्कर मिलने वाली है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved