img-fluid

INDW vs AUSW: स्मृति मंधाना ने शतक जड़ रचा इतिहास, यह उपलब्धि हासिल करने वाली भारत की पहली महिला क्रिकेटर

October 01, 2021

गोल्ड कोस्ट। भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे डे/नाइट टेस्ट में शतक लगाकर इतिहास रच दिया है। वह भारत की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं जिन्होंने डे/नाइट टेस्ट मैच में शतक लगाया है। इसके अलावा वह भारत की पहली खिलाड़ी हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध टेस्ट मैच में शतक लगाया है। यह मंधाना का पहला टेस्ट शतक है।

यह करिश्मा करने वाली पहली भारतीय
ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने वाली स्मृति भारत की पहली बल्लेबाज हैं। इसके अलावा वह पहली नॉन इंग्लिश महिला बल्लेबाज हैं जिन्होंने कंगारूओं की धरती पर शतक लगाया है।

चौका लगाकर पूरा किया शतक
स्मृति मंधाना ने अपना शतक चौका लगाकर पूरा किया। उन्होंने यह स्कोरिंग शॉट ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाज एलियस पेरी की गेंद पर लगाया। मंधाना ने पहला टेस्ट शतक 170 गेंदों पर पूरा किया। उनके इस शतक के जरिए टीम इंडिया बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर है।


तीनों प्रारूपों में सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाने वाली पहली भारतीय
स्मृति मंधाना ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की तरफ से क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में सबसे ज्यादा व्यक्गित स्कोर बनाने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं। कंगारू महिला टीम के खिलाफ  उनका स्कोर 108 रन नाबाद टेस्ट, 102 रन वनडे और टी-20 इंटरनेशनल में 66 रन बनाए हैं।

सबसे ज्यादा टेस्ट स्कोर बनाने वाली विदेशी खिलाड़ी
स्मृति मंधाना दुनिया की पहली बल्लेबाज बन गई हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर बनाया है। उन्होंने 124 रन बनाते ही यह उपलब्धि हासिल की। इस मामले में मंधाना ने मॉली हाइड को पीछे छोड़ दिया।

महिला टीम का पहला डे/नाइट टेस्ट
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गोल्ड कोस्ट के कैरारा ओवल में खेला जा रहा टेस्ट भारतीय महिला क्रिकेट टीम का पहला डे/नाइट मैच है। जबकि, कंगारू टीम अपना दूसरा दिन/रात्रि का टेस्ट खेल रही है। इससे पहले कंगारू महिला टीम इंग्लैंड के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट खेल चुकी है।

Share:

थाइलैंड में तूफान और बाढ़ का कहर, सात की मौत, लाखों लोग प्रभावित

Fri Oct 1 , 2021
बैंकॉक । उष्णकटिबंधीय तूफान दिआनमू (Tropical Storm Dianmu) के बाद थाइलैंड के प्रांतों में बाढ़ (Flooding) आने के कारण सात लोगों की मौत हो गई है। साथ ही एक व्यक्ति लापता हो गया है। आपदा नियंत्रण अधिकारी की ओर से गुरुवार को बताया गया कि आपदा निवारण और शमन विभाग के अनुसार 31 प्रांतों में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved