• img-fluid

    स्मृति ईरानी ने बताया, उन्हें अमेठी से राहुल गांधी के खिलाफ क्यों मिला था टिकट?

  • May 16, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) (Bharatiya Janata Party (BJP)) की नेता स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने सोमवार को कहा कि उन्हें अमेठी (Amethi) में राहुल गांधी (Rahul Gandhi ) के खिलाफ चुनाव मैदान में इसलिए नहीं उतारा गया था कि वह महिला हैं, बल्कि पार्टी को लगता था कि केवल वह ही उन्हें हरा सकती हैं। ईरानी की टिप्पणी यह कहे जाने पर आई कि सरकार को महिला रियल एस्टेट डेवलपर्स (Mahila Real Estate Developers) को त्वरित मंजूरी देने पर विचार करना चाहिए।

    महिला एवं बाल विकास मंत्री ईरानी ने रियल एस्टेट डेवलपर्स के संगठन ‘क्रेडाई’ द्वारा आयोजित सम्मेलन में कहा, “मैं इसके बजाय पुरुष डेवलपर्स के साथ प्रतिस्पर्धा करना पसंद करूंगी… मुझे अमेठी इसलिए नहीं भेजा गया था, क्योंकि मैं एक महिला हूं. मुझे अमेठी इसलिए भेजा गया क्योंकि मैं एकमात्र व्यक्ति थी जो उस आदमी (राहुल गांधी) को हरा सकती थी.”


    ईरानी ने 2019 के आम चुनाव में नेहरू-गांधी परिवार के गढ़ अमेठी में राहुल गांधी को लगभग 55,000 मतों के अंतर से हराया था. इससे पहले 2014 के लोकसभा चुनाव में वह राहुल गांधी के सामने एक लाख मतों के अंतर से हार गई गई थीं।

    महिला रियल एस्टेट ‘डेवलपर’ को बढ़ावा देने को कहा
    इसके अलावा स्मृति ईरानी ने सोमवार को रियल एस्टेट कंपनियों की संस्था क्रेडाई से पहली पीढ़ी की महिला रियल एस्टेट ‘डेवलपर’ को बढ़ावा देने को कहा। यहां क्रेडाई महिला एवं युवा नेतृत्व शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए ईरानी ने बिल्डरों से कहा कि वे निर्माण गुणवत्ता से समझौता किए बिना रियल एस्टेट परियोजनाओं को सस्ता रखने पर ध्यान दें।

    उन्होंने नवनिर्वाचित क्रेडाई राष्ट्रीय अध्यक्ष बोमन ईरानी से पूछा, ‘‘आप क्रेडाई या गैर क्रेडाई की कितनी महिला डेवलपर को जानते हैं. आप अधिक से अधिक महिला डेवलपर को कारोबार में लाने के लिए क्रेडाई के रूप में क्या कर रहे हैं.’’

    वर्ष 2023-25 ​​की अवधि के लिए क्रेडाई के अध्यक्ष चुने गए बोमन ईरानी से उन्होंने कहा कि अगर आप अपने कार्यकाल में देश को 100 नई महिला डेवलपर दे सकते हैं…तो आपका कार्यकाल सफल रहेगा.’’

    मंत्री ने क्रेडाई से युवा महिलाओं सहित युवाओं को पहली पीढ़ी का रियल एस्टेट ‘डेवलपर’ बनाने में मदद करने को कहा. इस कार्यक्रम में क्रेडाई के अध्यक्ष बोमन ईरानी ने विकास के लिए संगठन के दृष्टिकोण को साझा किया।

     

    Share:

    स्वीडन में भारतीय विदेश मंत्री बोल पड़े- आपके मुंह में घी-शक्कर, जाने ऐसा क्या हुआ?

    Tue May 16 , 2023
    नई दिल्ली। विदेश मंत्री जयशंकर (Foreign Minister Jaishankar) स्वीडन (Sweden three day tour) के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने स्वीडन में बसे प्रवासी भारतीयों (Overseas Indians) से मुलाकात की. उन्होंने यहां भारतीय समुदाय से बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब (answer a question) में कहा कि आपके मुंह में घी-शक्कर, जिसके […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved