• img-fluid

    स्मृति ईरानी कर रही एक रेडियो शो की मेजबानी, बता रहीं महिला सशक्तिकरण की कहानियां

  • November 26, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) ने आकाशवाणी (Akashvani) पर एक रेडियो शो (radio show) की मेजबानी शुरू की है। उस कार्यक्रम में वह महिला सशक्तिकरण से जुड़ी कहानियां पेश करती हैं। 13 एपिसोड वाले इस साप्ताहिक कार्यक्रम का नाम ‘नई सोच नई कहानी- स्मृति ईरानी के साथ एक रेडियो यात्रा’ रखा गया है। इसे हाल ही में आकाशवाणी पर लॉन्च किया गया है।

    अधिकारियों ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य विभिन्न मंत्रालयों की उन विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में बात करना है, जिसके जरिए देशभर में महिलाओं का जीवन प्रभावित हुआ है और उनमें एक नया बदलाव आया है। 15 नवंबर को प्रसारित हो चुके एक घंटे के शो के अब तक दो एपिसोड जारी किए जा चुके हैं।

    ‘महिलाएं और उद्यम’ नामक पहले एपिसोड में, महिला एवं बाल विकास मंत्री ईरानी ने एमएसएमई और कौशल विकास के सचिवों के साथ-साथ पीएम स्वनिधि योजना, पीएम मुद्रा योजना और स्टार्टअप इंडिया जैसी सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ भी बातचीत की।


    दूसरे एपिसोड का विषय ‘खेलों में उपलब्धियां’ था, जिसमें ईरानी ने दीपा मलिक, अंकुर धामा, पूनम बेनीवाल और जफर इकबाल जैसी खिलाड़ियों, कोचों और पैरा-एथलीटों का इन्टरव्यू लिया। केंद्रीय मंत्री की पहल पर शुरू किया गया यह कार्यक्रम बुधवार को रात 9 बजे आकाशवाणी के रेडियो चैनल और उसके वेब पोर्टल पर प्रसारित किया जाता है।

    बता दें कि दीपा मलिक ने अब तक राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में 68 स्वर्ण पदक के साथ 5 रजत पदक और राष्ट्रीय स्तर पर 23 मेडल जीतने के अलावा 4 बार लिम्का ऑफ वर्ल्ड में नाम दर्ज कराया है। दीपा मलिक के साथ ही ईरानी ने इस एपिसोड में जफर इकबाल से भी बात की जिन्होंने ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीत कर अलग इतिहास रचा है।

    स्मृति ईरानी से बातचीत में दीपा मलिक ने अपने संघर्ष के बारे में बताया कि कैसे बचपन से पैरालिसिस का अटैक झेलते हुए और बाद में अपनी बेटी के लकवे से शिकार होने के कारण दिव्यांग हो जाने, जैसी तमाम समस्याओं का सामना करते हुए अपने अंदर के जज़्बे को उन्होंने बरकरार रखा और डटी रहीं। समाज में एक अपंग मां की भूमिका अदा करते हुए एक दिव्यांग बेटी को पालने वाली और उसी दौरान खुद ट्यूमर का शिकार हो जाने के बाद की नकारात्मक वातावरण वाली चुनौती के बीच भी दीपा ने समाज का उनके प्रति कभी न सफल होने वाले नजरिए को मात देने का काम किया।

    Share:

    सुपरहिट हुई विक्रांत मेस्सी की '12वीं फेल', करोड़ों का कलेक्शन, ऑस्कर के लिए भी गई

    Sun Nov 26 , 2023
    मुंबई (Mumbai) । विक्रांत मेस्सी (Vikrant Messi) की ’12वीं फेल’ (12th Fail) ने अपनी सक्सेस से सभी को चौंका दिया। छोटे बजट की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस (box office) पर 45.13 करोड़ का कलेक्शन किया और यह सुपरहिट हुई। 27 अक्टूबर को रिलीज हुई फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में लगी हुई है। विक्रांत इस वक्त […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved