नई दिल्ली। संसद में लगातार मणिपुर मुद्दे को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच वार-पलटवार का खेल जारी है। इस बीच, महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी भी गुस्से में विपक्ष पर निशाना साधती दिखीं। दरअसल, बुधवार को प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस सांसद अमी याग्निक ने स्मृति ईरानी से पूछ लिया कि वह और मंत्रिमंडल में उनकी महिला सहयोगी मणिपुर के मुद्दे पर कब बोलेंगी? जिसपर केंद्रीय मंत्री भड़क गईं और उन्होंने जमकर विपक्ष पर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस मणिपुर हिंसा के तथ्य छिपा रही है। इसके अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राहुल ने मणिपुर में आग लगा दी।
इन मुद्दों पर क्यों नहीं बोल रहा विपक्ष
अमी याग्निक के सवाल पर भड़कीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि वह इस बात पर घोर आपत्ति व्यक्त करती हैं। केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि न केवल महिला मंत्रियों बल्कि महिला राजनीतिक नेताओं को भी मणिपुर के साथ ही छत्तीसगढ़, राजस्थान एवं बिहार में होने वाली घटनाओं पर भी ध्यान केंद्रित करना चाहिए। उन्होंने सवाल किया कि क्या वह (अमी याग्निक) इन राज्यों में महिलाओं पर हुए अत्याचार की घटनाओं पर बोलने का माद्दा रखती हैं?
कांग्रेस पर सवालों की बौछार
स्मृति ईरानी ने विपक्ष पर ही सवालों की बौछार कर दी। उन्होंने कहा कि आपमें छत्तीसगढ़ पर चर्चा करने की हिम्मत कब होगी? बिहार में क्या हो रहा है उस पर चर्चा करने की हिम्मत कब होगी? हमें यह बताने की हिम्मत कब होगी कि कांग्रेस शासित राज्यों में महिलाओं के साथ कैसे दुष्कर्म होता है? इतना ही नहीं, मंत्री ने कहा कि आपमें हिम्मत कब होगी बताएं कि राहुल गांधी ने मणिपुर में कैसे आग लगा दी? मंत्री ने कांग्रेस सांसद को नसीहत भी दी। उन्होंने कहा कि यदि वह इन घटनाओं पर नहीं बोल सकतीं तो उन्हें कैबिनेट की महिला मंत्रियों पर संदेह नहीं करना चाहिए।
वायरल हुआ वीडियो
बता दें, स्मृति ईरानी और अमी याग्निक के बीच वार-पलटवार का वीडियो वायरल हो रहा है। विपक्ष ने मंत्री के बयान को उनका बौखलाहट बताया। प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि आज राज्यसभा में मंत्री ईरानी की बौखलाहट देखी गई और यह भी देखा कि आखिर नफरत क्या होती है। आशा है कि मंत्री जल्द ही ठीक हो जाएंगी और उन्हें एहसास होगा कि उनकी देश के प्रति एक बड़ी जिम्मेदारी है।
When will you have the guts to discuss Rajasthan,
When will you have the guts to discuss Chhattisgarh,
When will you have the courage to talk about what’s happening in Bihar,
When will you have the courage to talk about the Red Diary… pic.twitter.com/reDcgZhcrT
— BJP (@BJP4India) July 26, 2023
राज्यसभा के बाद ट्विटर पर निकाला गुस्सा
इतना ही नहीं, राज्यसभा भाषण के बाद स्मृति ईरानी ने ट्विटर पर एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा। मंत्री ने मुस्लिम लीग को सेक्युलर पार्टी बताने वाले राहुल के पुराने विवादित बयान पर एक रिपोर्ट साझा करते हुए कहा कि देवियो और सज्जनो, धर्मनिरपेक्षता के राहुल गांधी ब्रांड के गठबंधन ने हिंदुओं को उनके मंदिरों में जिंदा जलाए जाने की घोषणा की है। उन्होंने आगे कहा कि मिस्टर गांधी राजवंश के लिए हिंदू नफरत कोई नई बात नहीं है, लेकिन अब खुलेआम हिंदुओं को धमकाना…यह एक नया निचला स्तर है।
बता दें कि स्मृति ईरानी का यह हमला केरल में मुस्लिम यूथ लीग के सदस्यों पर मणिपुर की एक रैली में भड़काऊ नारे लगाने के आरोप में मामला दर्ज होने के बाद आया है। गौरतलब है, यह संसद का पहला सत्र है, जहां राहुल गांधी मौजूद नहीं हैं क्योंकि पिछले सत्र के बाद मोदी उपनाम मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया था।
संसद में जारी है हंगामा
मणिपुर में 3 मई से हिंसा जारी है. जिसको लेकर मानसून सत्र में विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सदन में बयान और विस्तृत चर्चा की मांग कर रहा है। जबकि गृह मंत्री अमित शाह जवाब के साथ अल्पकालिक चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन विपक्ष पीएम मोदी से बयान देने की मांग कर रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved