img-fluid

स्मृति ईरानी को आया सासू मां का फोन, बोलीं-मोदी और मामा के लिए वोट मांग रही हो, घर साफ कौन करेगा?

November 11, 2023

भोपाल (Bhopal)। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) का मतदान 17 नवंबर (voting 17 november) को होना है. इसके लिए केंद्रीय नेता प्रचार प्रसार में जुटे हैं. हरदा जिले (Harda district) के खिरकिया में चुनावी सभा (Election meeting in Khirkiya) को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) ने कांग्रेस पर जमकर हमला किया. इसी बीच हंसी-मजाक के अंदाज में केंद्रीय मंत्री ने सभा के दौरान कहा कि सासू मां (mother-in-law call) फोन कर रही हैं. हमको भी घर जाना है. सासू मां कह रही हैं कि मोदी और मामा (Modi and uncle) के लिए वोट मांग रही हो, घर साफ कौन करेगा?


चुनावी व्यस्तताओं के बीच दीपावली पर घर की सफाई की चिंता अब केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को भी होने लगी है. चुनावी सभा में तो केंद्रीय मंत्री ने खुलेआम कहा, ”हम भी अपने घर में एक ही बहू हैं भैया…हमारी सास भी फोन कर रही हैं कि मामा जी के लिए वोट मांग रही हो, मोदी जी के लिए वोट मांग रही हो, सिर पर धनतेरस है, घर साफ कौन करेगा?

इतना कह अमेठी से बीजेपी सांसद ने गांधी परिवार पर हमला करना नहीं छोड़ा. व्यंग्य करते हुए कहा, हम गांधी परिवार के थोड़े हैं, हम कहीं जाने से पहले पूछते हैं. इतना बड़ा पर्व आने वाला है. हर घर दीया जलने वाला है. मेरी मानो तो एक दीया राम मंदिर का भी जलाओ।

राम मंदिर को लेकर कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेसी पूछते थे- ‘मंदिर कब बनाएंगे?’ ‘तारीख नहीं बताएंगे’ तो उन्हें तारीख बता दीजिए. इस दौरान सभा में शामिल लोगों ने बार-बार कहा- ’22 जनवरी…’ तो स्मृति ईरानी बोलीं कि हम तो रामभक्त हैं. हमें तारीख मालूम हैं. आप कांग्रेसियों को बताइए।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास पूर्ण बहुमत की सरकार थी, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने अपने धर्म के लिए धैर्य दिखाया. कौर्ट के फैसले का इंतजार किया. बहुत मुश्किल से 500 साल का इंतजार खत्म हुआ है।

उन्होंने आगे कहा कि यह चुनाव युद्ध से कम नहीं. यह तो घोषणा कांग्रेस के नेताओं ने खुद ही की है. हमको (BJP) पांडव कह दिया और खुद को कौरव घोषित कर दिया. लेकिन जब युद्ध महाभारत का हुआ तो कौरवों का क्या हुआ? यह तो आप भी जानते हो. इसलिए कलयुग हो या सतयुग, जीत धर्म की होगी. सत्य की जीत होगी।

करीब आधा घंटे के भाषण में स्मृति ईरानी ने कांग्रेस और गांधी परिवार पर जमकर हमला बोला. मध्यप्रदेश के चुनाव में भाजपा को जीताने के अपील के साथ कहा कि मप्र में 15 माह के लिए कांग्रेस की सरकार आई थी, लेकिन उस दौरान जनता के लिए भाजपा द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को बंद कर दिया गया था।

Share:

आज होगा वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल की आखिरी टीम पर ऐलान, पाकिस्तान की घर वापसी तय

Sat Nov 11 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । वर्ल्ड कप 2023 (world cup 2023) की चारों सेमीफाइनलिस्ट टीमों की तस्वीर आज इंग्लैंड वर्सेस पाकिस्तान (England vs Pakistan) मुकाबले के बाद साफ हो जाएगी। भारत, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल (semi final) का टिकट कटा लिया है, वहीं आखिरी टीम पर मुहर आज लगनी है। न्यूजीलैंड और पाकिस्तान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved