img-fluid

बांग्लादेश की दूसरी पारी में सधी शुरुआत, जीत के लिए अंतिम दो दिनों में 471 रन की जरूरत

December 17, 2022

चट्टोग्राम। बांग्लादेश (Bangladesh) ने भारत (against India) के खिलाफ यहां जारी पहले टेस्ट मैच (first test match) के तीसरे दिन (third day) का खेल खत्म होने पर बिना किसी नुकसान के 42 रन बना लिये हैं। नजमुल हसन शांतो (Najmul Hasan Shanto) 25 और जाकिर हसन (zakir hassan) 17 रन बनाकर नाबाद हैं। 513 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही बांग्लादेश की टीम को जीत के लिए 471 रनों की जरूरत है। अभी दो दिनों का खेल बाकी है।


भारत ने अपनी दूसरी पारी 2 विकेट पर 258 रन बनाकर की घोषित
इससे पहले भारत ने अपनी दूसरी पारी 2 विकेट पर 258 रन बनाकर घोषित कर दी। भारत के लिए सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने शानदार शतकीय पारी खेली। पुजारा 102 और विराट कोहली 19 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की कुल बढ़त 512 रनों की है और बांग्लादेश को जीत के लिए 513 रनों की जरूरत है। भारत ने पहली पारी में 404 रन बनाए थे, जिसके जवाब में बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में केवल 150 रन बनाए थे। पहली पारी के आधार पर भारत को 254 रनों की बढ़त मिली थी।

दूसरी पारी में भारत को कप्तान केएल राहुल और शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े। खालेद अहमद ने राहुल को आउट कर यह साझेदारी तोड़ी। राहुल ने 23 रन बनाए। इसके बाद गिल और पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी की। इस दौरान गिल ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया। वह 110 रन बनाकर 183 के कुल स्कोर पर मेंहदी हसन मिराज का शिकार बने।

इसके बाद पुजारा और कोहली ने पारी को आगे बढ़ाया और स्कोर 250 के पार ले गए। पुजारा ने जैसे ही शतक लगाया, कप्तान केएल राहुल ने पारी घोषित कर दी। जब पारी घोषित की गई भारत ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 258 रन बना लिये थे। पुजारा 130 गेंदों पर 102 रन बनाकर नाबाद रहे, जो टेस्ट क्रिकेट में उनके करियर का सबसे तेज शतक था। पुजारा का यह शतक लगभग चार साल बाद आया। पुजारा के साथ कोहली 19 रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश के लिए खालेद अहमद और मेंहदी हसन मिराज ने 1-1 विकेट लिया।

बांग्लादेश की पहली पारी 150 रनों पर सिमटी, कुलदीप ने 5 विकेट झटके
इससे पहले आज सुबह बांग्लादेश की पहली पारी 150 रनों पर सिमट गई। भारत को पहली पारी के आधार पर 254 रनों की बढ़त मिली।

बांग्लादेश की पहली पारी की शुरुआत काफी खराब रही और पारी की पहली ही गेंद पर सिराज ने नजमुल हसन शांतो के पवेलियन भेज दिया। 5 के कुल स्कोर पर उमेश यादव ने यासिर अली (04) को बोल्ड कर बांग्लादेश को दूसरा झटका दिया। इसके बाद बांग्लादेश के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे, केवल मुश्फिकुर रहमान (28),मेंहदी हसन मिराज (25), लिटन दास (24) और जाकिर हुसैन (20) ही कुछ संघर्ष कर सके। भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने 5, मोहम्मद सिराज ने तीन और उमेश यादव और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट लिया।

भारत की पहली पारी 404 रन पर सिमटी
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने अपने पहली पारी में 404 रन बनाए। भारत के लिए पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा (90), श्रेयस अय्यर (86) और रविचंद्रन अश्विन (58) ने अर्धशतक लगाए, जबकि ऋषभ पंत (46) और कुलदीप यादव (40) ने भी महत्वपूर्ण पारियां खेलीं। बांग्लादेश की तरफ से तइजुल इस्लाम और मेंहदी हसन मिराज ने 4-4 और खालेद अहमद व इबादत हुसैन ने 1-1 विकेट लिये। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

PKL-9: आज फाइनल में जयपुर का पुनेरी पल्टन से होगा सामना

Sat Dec 17 , 2022
मुंबई। वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) (Vivo Pro Kabaddi League (PKL)) का सीज़न 9 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। शनिवार को मुंबई के डोम, एनएससीआई एसवीपी स्टेडियम में सीजन 9 के फाइनल (Season 9 final) में जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) का सामना पुनेरी पल्टन (Puneri Paltan) से होगा। जयपुर पिंक पैंथर्स लीग […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved